विज्ञापन

Medical store खोलने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए और 1 लाइसेंस से कितने स्टोर खोल सकते हैं?

आइए जानते हैं मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए, और एक लाइसेंस से कितने स्टोर खोले जा सकते हैं.

Medical store खोलने के लिए कौनसी डिग्री चाहिए और 1 लाइसेंस से कितने स्टोर खोल सकते हैं?
Medical Degrees : मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास D.Pharma (Diploma in pharmacy) या B.Pharma (Bachelor of pharmacy) की डिग्री होनी चाहिए.

How to open Medical store : आज के समय में मेडिकल स्टोर सबसे सुरक्षित और फायदेमंद बिजनेस है. क्योंकि दवाओं की जरूरत हर किसी को है. आजकल की भागदौड़ सी भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत को लेकर थोड़े लापरवाह हो गए हैं, जिसके कारण लाइफस्टाइल सी जुड़ी बीमारियों का खतरा जैसे- ब्लड शुगर, हाइपरटेंशन, थायरॉइड आदि बढ़ गई हैं. ऐसे में मेडिकल स्टोर को जीविका आय बनाना सही निर्णय हो सकता है. लेकिन मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास ड्रग्स की डिग्री होनी जरूरी है. क्योंकि ये किसी की जिंदगी से जुड़ा मामला है. ऐसे में आइए जानते हैं मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए,और एक लाइसेंस से कितने स्टोर खोले जा सकते हैं.

बिहार में Domicile नीति लागू, जानें इसे बनवाना क्यों होता है जरूरी और क्या हैं फायदे

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कौन सी डिग्री है जरूरी?

मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास D.Pharma (Diploma in pharmacy) या B.Pharma (Bachelor of pharmacy) की डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री किसी PCI (Pharmacy Council of India) से मान्यता प्राप्त कॉलेज से ही होनी चाहिए. तभी आपको ड्रग लाइसेंस मिलेगा.

वहीं, अगर आपके पास फार्मेसी की डिग्री या डिप्लोमा नहीं है, तो फिर आप रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट को बतौर लाइसेंस होल्डर रख सकते हैं. लेकिन यह डिग्री आपके पास स्टोर में हमेशा मौजूद रहनी चाहिए. 

एक लाइसेंस से कितने मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं?

आप एक ड्रग लाइसेंस से सिर्फ एक ही मेडिकल शॉप खोल सकते हैं. कुछ लोग एक लाइसेंस से 2-3 स्टोर चलाते हैं, जोकि गैरकानूनी है.  जांच में पकड़े जाने पर लाइसेंस रद्द हो सकता है और जुर्माना भी लग सकता है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com