विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2020

अलीगढ़ में हाथ सैनिटाइज कर गहने लूटने वाले बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार : पुलिस

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र में खैर रोड स्थित आभूषण की एक दुकान में गत 11 सितंबर को हथियार के बल पर कथित तौर लूट करने वाले तीन व्यक्तियों को यहां थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बुधवार को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

अलीगढ़ में हाथ सैनिटाइज कर गहने लूटने वाले बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार : पुलिस
नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर की तस्वीरें ट्वीट की हैं.
नोएडा:

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के बन्नादेवी क्षेत्र में खैर रोड स्थित आभूषण की एक दुकान में गत 11 सितंबर को हथियार के बल पर कथित तौर लूट करने वाले तीन व्यक्तियों को यहां थाना सेक्टर 39 पुलिस ने बुधवार को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि जनपद अलीगढ़ के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के खैर रोड स्थित सुंदर ज्वैलर के यहां 11 सितंबर को तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट की थी. उन्होंने बताया कि उक्त घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

उन्होंने बताया कि उक्त घटना के खुलासे के लिए कई जनपदों की पुलिस लगी हुई थी. उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस बुधवार दोपहर में सेक्टर 38- ए के पास जांच कर रही थी. उन्होंने बताया कि इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें:यूपी: ज्‍वेेलरी स्‍टोर में 'अनोखे' अंदाज में लूट, मास्‍क पहने लुटेरे पहुंचे, हाथ सैनिटाइज किए और.. देखें VIDEO

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस दल पर गोली चला दी. अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई.

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली रोहित, मोहित और सौरव तीन को लगी है. उन्होंने बताया कि तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि ये तीनों गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों के पास से अलीगढ़ के आभूषण की दुकान से लूटे गए आभूषण, नकदी तथा अवैध हथियार व मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है. उन्होंने बताया कि इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन लोगों ने लूटपाट की कई वारदातें की हैं. 

अलीगढ़ में बदमाशों ने लूटे 40 लाख के गहने

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com