विज्ञापन

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर खेली गई होली, लोक गायकों ने बांधा समां, देखिए VIDEO

Varanasi Holi: गीतकार कन्हैया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि होली से पहले ही यहां का माहौल रंगों के रंग में रंग चुका है. यहां हर कोई होली के त्योहार को लेकर काफी उत्साहित है.

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर खेली गई होली, लोक गायकों ने बांधा समां, देखिए VIDEO
दशाश्वमेध घाट पर गायकों की टोली ने लोक गीत गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया.
वाराणसी:

देशभर में होली के त्योहार का रंग लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. यूपी के वाराणसी में भी होली की धूम दिखाई दी. यहां दशाश्वमेध घाट पर गायकों की टोली ने लोक गीत के जरिए समा बांधा. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. लोक गायक अमलेश ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि काशी में होली का आनंद अलग ही है. यहां होली के रंग से कोई नहीं बच पाता है और यही बनारस का मजा है.

स्थानीय निवासी डॉ. प्रीति उपाध्याय ने बताया कि आज वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होली मनाई गई. यहां होली खेलकर काफी अच्छा लगा और एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई भी दी गई. वहीं, स्थानीय निवासी सुधा ने कहा कि आज गंगा किनारे होली खेली गई और मुझे काफी मजा आया है. मैं सभी को होली की बधाई देती हूं.

गीतकार कन्हैया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि होली से पहले ही यहां का माहौल रंगों के रंग में रंग चुका है. यहां हर कोई होली के त्योहार को लेकर काफी उत्साहित है. स्थानीय निवासी प्रतिभा ने बताया कि दशाश्वमेध घाट पर होली खेली गई. इस अवसर पर देश और विदेश से आए श्रद्धालुओं ने होली का आनंद उठाया और हमें भी यहां काफी मजा आया.

बता दें कि इस बार होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. होली के मद्देनजर वाराणसी के बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. साथ ही मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वाराणसी में इस समय हर बाजार में काफी भीड़भाड़ है. आलम ये है कि बाजारों में बाइक से निकलना भी मुश्किल हो रहा है. होली के मौके पर देश-विदेश से कई पर्यटक वाराणसी पहुंचे हुए हैं. होटलों में भी काफी भीड़भाड़ दिखाई दे रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: