विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2021

यूपी में बारिश से तबाही : 40 से ज्यादा की मौत, जौनपुर में दीवार के नीचे दबा पूरा परिवार

अयोध्या रेलवे स्टेशन के अंदर बारिश का पानी भर गया है. स्टेशन मास्टर सहित वहां के कर्मचारी ऊपर पैर करके बैठे हैं, क्योंकि फर्श पर बारिश का पानी है.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश से पिछले 24 घंटे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. ढेरों घर गिर गए हैं और बहुत बड़ी तादाद में जानवर मर गए हैं. तमाम सरकारी गौशालाओं में गायों की मौत हो गई है. कुछ जिलों में आज भी तेज बारिश हो रही है. जौनपुर के सरायखानी गांव में भरतलाल के घर के पांच लोग बेखबर सो रहे थे, कि अलसुबह दीवार उन पर गिर पड़ी. पहले गांव वाले मदद को आए, बाद में प्रशासन भी पहुंचा. मलबे से निकाले गए तीन लोग मर चुके थे, जबकि दो जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अयोध्या रेलवे स्टेशन के अंदर बारिश का पानी भर गया है. स्टेशन मास्टर सहित वहां के कर्मचारी ऊपर पैर करके बैठे हैं, क्योंकि फर्श पर बारिश का पानी है. पूरे दफ्तर की यह हालात है. अयोध्या के मोहल्लों में भी पानी भरा है. डूबी हुई सड़कों पर लोग जेसीबी से घर जा रहे हैं. दूसरी धर्मनगरी प्रयागराज में भी मूसलाधार बारिश से तमाम इलाके डूब गए. यहां कई घर गिर चुके हैं.

मूसलाधार बारिश से मकान, पेड़ या बिजली गिरने से पूरे यूपी में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. इनमें बाराबंकी में 8, प्रयागराज में 6, फतेहपुर में 5, रायबरेली में 5, जौनपुर में 4, कौशाम्बी में 3, अयोध्या-अमेठी-सुल्तानपुर में 2-2 लोग, हरदौई में 1 युवक की मौत हुई है.

भारी बारिश की वजह से बड़ी तादाद में जानवर मरे हैं. बाराबंकी की गौशाला में गायों के शव ही शव हैं, उसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो बनाने वाला 24 शवों की गिनती करता है, जबकि प्रशासन 10 से 15 बता रहा है. फतेहपुर में भी गाय और बकरियों की मौत हुई है. हरदोई में भी सरकारी गौशाल में भी गायें मरी हैं. 

हरदोई के एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया, 'यहां 8 गोवंश की मौत हो गई है. 6 गोवंश बीमार हैं. ये गोवंश पहले से बीमार थे. इनकी दवा चल रही थी. और अचानक पानी बहुत ज्यादा बरस जाने से रिकवरी नहीं कर पाए और इनकी मौत हो गई.'

- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्‍ली : बारिश बना रही रिकॉर्ड, इस मौसम में अब तक 1159.4 MM बारिश जो 1964 के बाद सबसे ज्‍यादा
* VIDEO: लगातार बारिश से धंस गई दिल्ली की प्रमुख सड़क, बस और दोपहिया को क्रेन से निकाला गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com