विज्ञापन

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और वैन की टक्कर में 6 लोगों की मौत

यूपी के हाथरस में हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

हाथरस में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और वैन की टक्कर में 6 लोगों की मौत
हाथरस:

हाथरस और सिकंदराराऊ के मध्य मंगलवार को एक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है.

सिकंदराराऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि यह दुर्घटना हाथरस जंक्शन थाने के तहत आने वाले जैतपुर गांव में हुई. ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है.

उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं. सिंह ने कहा, 'मृतकों के परिजनों को उनकी पहचान कराने के लिए बुलाया गया है.'

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर एक संदेश में कहा गया, '' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.''

इसी संदेश में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com