- उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराने से बाप-बेटे सड़क पर गिरे और घायल हो गए.
- बाइक बिना सवारी के लगभग सौ मीटर सड़क पर दौड़ती रही और हाईवे से नीचे उतर गई.
- घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक सड़क पर दौड़ती देखी जा सकती है.
सड़क पर वाहन चलाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि हादसों से बचा जा सके. लेकिन फिर भी कई बार हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के हापुड़ में. यहां पर एक बाप-बेटे बाइक से जा रहे थे. लेकिन हाईवे पर उनकी तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकरा गई. जिसके बाद दोनों सड़क पर गिर गए. लेकिन उनकी बेकाकू तेज रफ्तार बाइक बिना किसी सवारी के ही 100 मीटर पर सड़क पर दौड़ती रही.
ये भी पढ़ें- चिल्ड्रन डे पर स्कूल में देर से पहुंची बच्ची तो टीचर ने लगवाए 100 उठक-बैठक, हुई मौत
हापुड़ में खौफनाक हादसा CCTV में कैद! तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराने के बाद 100 मीटर तक बेकाबू दौड़ी और ढाबे में जा घुसी. बिना चालक के दौड़ती बाइक का वीडियो वायरल#Hapur | #ViralVideo pic.twitter.com/m0BNFMMv6j
— NDTV India (@ndtvindia) November 15, 2025
बिना सवारी सड़क पर दौड़ी बाइक
हैरानी की बात यह है कि रेलिंग से टकराने के बाद भी तेज फ्तार बाइक सड़क पर नहीं गिरी, बल्कि वह 100 मीटर कर सड़क पर बिना किसी सवारी के उस पर बैठे ही दौड़ती रही. तेज रफ्तार बाइक हाईवे से उतरकर ढाबे में जा घुसी. जबकि सड़क पर गिरे बाप-बेटे इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाईवे से उतरकर ढाबे में घुसी बाइक
सड़क पर बिना सवारी के दौड़ती बाइक का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बाइक हाईवे से नीचे उतरकर ढाबे में घुसती देखी जा सकती है. बाइक को ऐसे सड़क पर दौड़ते देखकर राहगीर भी हैरान रह गए. वहीं जैसे ही इस बाइक पर वहां से गुजर रहे एक शख्स की नजर पड़ी, वह तुरंत उसके पीछे दौड़ पड़ा. वहीं राह चलते लोग भी ये नजारा देखकर वहीं रुक गए. पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर हुई ये घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं