विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2018

उत्तर प्रदेश : लड़की पर कमेंट करना शख्स को पड़ा भारी, सरेराह चप्पल से हुई पिटाई

जनपद के सेवरही उपनगर में कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा ने फब्तियां कसने पर सरेराह चप्पल से शोहदे की पिटाई कर दी. घटना के बाद आसपास की भीड़ जुट गई.

उत्तर प्रदेश : लड़की पर कमेंट करना शख्स को पड़ा भारी, सरेराह चप्पल से हुई पिटाई
प्रतीकात्मक फोटो
  • लड़की पर कमेंट करना शख्स को पड़ा भारी
  • सरेराह चप्पल से हुई पिटाई
  • शोहदा मौका पाकर भागने में कामयाब रहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कुशीनगर: जनपद के सेवरही उपनगर में कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा ने फब्तियां कसने पर सरेराह चप्पल से शोहदे की पिटाई कर दी. घटना के बाद आसपास की भीड़ जुट गई. लेकिन शोहदा मौका पाकर भागने में कामयाब रहा. लोगों ने छात्रा की दिलेरी की तारीफ की. जनपद के सेवरही कस्बे की 10वीं की छात्रा रविवार को कोचिंग पढ़ने जा रही थी. उसी दौरान पीएनबी से पहले एक बाइक पर सवार दो युवकों ने छात्रा पर फब्तियां कसी और उसके ऊपर चप्पल फेंक दिया. छात्रा ने हिम्मत दिखाई और एक शोहदे को पकड़ कर लिया. उसकी चप्पल से पिटाई करने लगी. 

वायरल वीडियो में लड़की से मारपीट मामला : वीडियो बनाने वाला आया पुलिस की गिरफ्त में

इस दौरान आसपास के लोग जुट गए. लोगों को आता देख दोनों युवक बाइक से भाग निकले. घटना का जिक्र जैसे ही छात्रा से की तो लोग उसकी दिलेरी की तारीफ करने लगे. इस घटना की चर्चा पूरे दिन कस्बे में होती रही. चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है. यदि तहरीर मिलेगी तो मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे शोहदों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है. 

VIDEO: दिल्ली : लड़की से मारपीट के आरोपी रोहित तोमर न्यायिक हिरासत में
(इनपुट भाषा से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com