विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

गाजियाबाद : पार्क में बैठे जोड़े को पकड़ने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित

गाजियाबाद : पार्क में बैठे जोड़े को पकड़ने वाले तीन पुलिसकर्मी निलंबित
प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक पार्क में बैठे जोड़े को एंटी रोमियो अभियान के तहत पकड़ने वाले तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि युवक-युवती का एक जोड़ा नवयुग मार्केट में स्थित अंबेडकर पार्क में बैठे हुए थे. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस की पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

एसएसपी दीपक कुमार के प्रवक्ता रणवीर सिंह ने बताया कि पीसीआर वैन में एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. यह पूरा मामला उस समय सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तीनों पुलिसकर्मियों के निलंबन के ऑर्डर दिए. सस्पेंड हुए तीनों पुलिसकर्मियों के नाम महताब, दिलीप कुमार और पंकज कुमार हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद, Ghaziabad, जोड़े को पकड़ा, Couple Caught, तीन पुलिसकर्मी को निलंबित, Three Policemen Suspended
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com