विज्ञापन

'मानो तो मैं गंगा मां हूं...', घर में घुसा पानी तो पुलिसकर्मी ने की गंगा की पूजा, वायरल हो रहा वीडियो

ड्यूटी पर जाने से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित करने के बाद दूध से उनका अभिषेक कर रहे है. संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ के बावजूद आस्था, भक्ति और श्रद्धा का ऐसा अनूठा संगम दिख रहा है कि लोग बाढ़ के बावजूद अपनी आस्था को नहीं भूले है.

'मानो तो मैं गंगा मां हूं...', घर में घुसा पानी तो पुलिसकर्मी ने की गंगा की पूजा, वायरल हो रहा वीडियो
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर हैं. गंगा और यमुना दोनों नदियों ने डेंजर लेवल को पार कर लिया है. जहां दर्जनों मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ गए है. वहीं, ऐसे में गंगा मईया जब लोगों की घरों तक पहुंच गई है तो लोग अपने घर के बाहर चौखट पर ही मां गंगा का पूजन कर रहे है. ऐसा ही यूपी पुलिस के एक दारोगा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. वायरल वीडियो में यूपी पुलिस का एक दारोगा प्रयागराज के दारागंज इलाके में अपने घर के सामने मां गंगा को पुष्प अर्पित कर दूध चढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

पानी में डुबकी लगाते हुए वीडियो भी वायरल
यही नहीं इन दारोगा जी का आधे से ज्यादा घर पानी की जद में आ चुका है और डूब चुका है. दारोगा जी का मां गंगा का पूजन करने के वीडियो के साथ ही बाढ़ के पानी में डुबकी लगाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है. इस वीडियो में ना मानो तो मैं गंगा मां हूं, नहीं तो बहता पानी का भक्ति गाना भी बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है. दारोगा जी के घर के गेट पर निषाद राज भवन मोरी दारागंज प्रयागराज लिखा हुआ है. दूसरी ओर सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद उत्तर प्रदेश पुलिस भी लिखा हुआ है. ‌पूजा करने वाला शख्स भी वर्दी में नजर आ रहा है. इसलिए यह व्यक्ति चंद्रदीप निषाद ही बताया जा रहा है जो कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है. 

ड्यूटी पर जाने से पहले मां गंगा को पुष्प अर्पित करने के बाद दूध से उनका अभिषेक कर रहे है. संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ के बावजूद आस्था, भक्ति और श्रद्धा का ऐसा अनूठा संगम दिख रहा है कि लोग बाढ़ के बावजूद अपनी आस्था को नहीं भूले है. लोगों को बाढ़ से तमाम परेशानियां भी हो रही है. लेकिन इसके बावजूद लोगों की आस्था कम नहीं हो रही है. अब वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग इस पुलिस वाले की भक्ति और श्रद्धा भाव की जमकर तारीफ भी कर रहे है तो कई लोग पुलिस पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि ये घर नदी क्षेत्र में तो नहीं बनाया गया है.

हिमाचल में भारी बारिश के बाद पंजाब के होशियारपुर जिले में भी नदी-नाले उफान पर हैं. होशियारपुर के पास रोपोवाल गांव में एक व्यक्ति ने तेज बहाव में अपनी कार निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी के बहाव से कार बह गई. ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा ली, पर कार का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com