लखनऊ पुलिस ने जनपद के कोरोनावायरस के 12 हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील करने का फैसला किया है. इस बाबत पुलिस ने नोटिस भी जारी कर दिया है. बता दें कि लखनऊ में 8 बड़े और 4 छोटे हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सील किया गया है. पुलिस ने लोगों से अपील है कि वे इस मामले में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें और घर पर रहें. पुलिस का कहना है कि जिन क्षेत्रों को सील किया जाएगा. वहां जरूरी सामान पहुंचाना पुलिस और सरकारी महकमे की जिम्मेदारी रहेगी. पुलिस ने जानकारी दी है कि 12 हॉटस्पॉट के अलावा जनपद के बाकी क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू रहेगा.
लखनऊ की जिन जगहों को सील किया गया है , उनकी जानकारी नीचे दी गई है:

इससे पहले कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित वाले 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है. इस दौरान  किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा. हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहते हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं. योगी सरकार ने ऐसे ही हॉटस्पॉट में पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. यूपी के इन जिलों में यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी.  इसके साथ-साथ सरकार ने इन 15 जिलों में बिना मास्क के घर से निकलने पर भी रोक लगा दी है. 
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं