विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2018

VIDEO : बंदूक छीनो...मारो...मारो - बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या से पहले का वीडियो वायरल

बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Violence)  से जुड़ा एक कथित वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पथराव करती हुई भीड़...मारो-मारो की आवाज लगा रही है.

VIDEO :  बंदूक छीनो...मारो...मारो - बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या से पहले का वीडियो वायरल
बुलंदशहर हिंसा से जुड़े कथित वीडियो की तस्वीर.
  • बुलंदशहर हिंसा का एक और वीडियो हुआ वायरल
  • भीड़ बंदूक छीनो...मारो...मारो की लगा रही आवाज
  • पत्थरबाजी वाली भीड़ में मौत का शिकार सुमित भी नजर आया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बुलंदशहर हिंसा (Bulandshahr Violence)  से जुड़ा सनसनीखेज वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें इंस्पेक्टर सुबोध सिंह (Inspector Subodh Kumar Singh) की हत्या से पहले की पूरी वारदात कैद है. मोबाइल से बनाया गया यह सिर्फ तीन मिनट का वीडियो है. इस वीडियो को फिलहाल हम 'कथित' कहेंगे, क्योंकि अभी पुलिस की ओर से पुष्टि नहीं हुई है. इस कथित वीडियो में खुलेआम भीड़ की अराजकता दिख रही है. वीडियो को देखकल  लग रहा है कि भीड़ में शामिल किसी को कानून का जरा भी खौफ नहीं है. खेत में खड़े एक पुलिसवाले को देख आक्रोशित भीड़  पथराव करती हुई...मारो-मारो की आवाज लगा रही है. पथराव करती इसी भीड़ में सुमित नामक युवक भी शुमार दिख रहा है, जिसकी इस हिंसा में बाद में गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि, परिवार वाले युवक के भीड़ में शामिल न होने की बात कह रहे हैं, उनका कहना है कि सुमित केवल उस रास्ते से गुजर रहा था. हालांकि कथित वीडियो में सुमित दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ खेतों में घुसी हुई है. वीडियो मे एक तरफ सुमित लहूलुहान दिख रहा है. खेत में दूर एक पुलिसवाला बंदूक लिए दिख रहा है. उधर भीड़ से आवाज आती है....बंदूक छीन लो...कुछ देर बाद एक पुलिस वाला नीचे पड़ा देखा....बताया जा रहा कि यह पुलिसवाला कोई और नही फर्ज निभाने के लिए जान की बाजी लगा देने वाले कोतवाल सुबोध सिंह रहे. जिन्हें गोली मारकर जमीन पर गिरा दिया गया.

यह भी पढ़ें- NDTV Exclusive: सुबोध कुमार सिंह के बेटे ने कहा- प्लीज बंद कीजिए हिंदू-मुस्लिम वायलेंस

कई वीडियो अब तक वायरल
बुलंदशहर की हिंसा को लेकर सोशल  मीडिया पर अब तक कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. इसमें इंस्पेक्टर सुबोध को मारकर भागते युवकों का वीडियो, गोकशी को लेकर हंगामा करते युवकों का वीडियो, पुलिस के लाठीचार्ज, युवकों द्वारा चौकी में आगजनी, सुमित को गोली लगने का वीडियो वायरल हो चुका है. बुधवार को एक और कथित वीडियो जारी हुआ, जिसे सुमित को गोली लगने की घटना से पहले का बताया जा रहा है. इसमें कुछ युवक पुलिस पर पथराव करते दिखाई दे रहे हैं. इन युवकों में सुमित को भी शामिल दिखाया गया है, जो पुलिस पर पथराव करता नजर आ रहा है. इसके बाद सुमित को गोली लगने, पुलिसकर्मियों के भागने तथा युवकों द्वारा सुमित को उपचार के लिए ले जाने का वीडियो है. यह वीडियो असली है या एडिट कर वायरल किया गया है, इस बारे में मृतक सुमित के परिजनों का भी अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में क्या जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई?

गौरतलब है कि सुमित की मौत के बाद उसके परिजनों ने बताया कि सुमित ने पुलिस भर्ती की परीक्षा भी दी थी, जिसका परिणाम आने वाला है. सोमवार दोपहर सुमित का एक दोस्त अरविंद के घर पर शादी का कार्ड देने के लिए गया हुआ था. चाय पीने के बाद वह दोस्त को बाइक पर लेकर चिंगरावठी पुलिस चौकी के सामने बस स्टॉप पर छोड़ने चला गया. थोड़ी ही देर बाद उसके गोली लगने की सूचना परिजनों को मिली. वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि पहली फायरिंग ग्रामीणों की तरफ से हुई थी जबकि पुलिस की तरफ से हवा में फायरिंग की गई थी. एफआईआर में भी ये बात कही गई हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना में सुमित की भी मौत हुई है और उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई है. एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

वीडियो- बुलंदशहर में इंस्पेक्टर की हत्या से पहले का वीडियो वायरल

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com