उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में झूठी शान के खातिर हत्या का एक संदिग्ध मामला सामना आया है. 20 साल की एक युवती की उसके भाई ने कथित रूप से गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि युवती परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह करने के बाद पहली बार अपने परिवार से मिलने आई थी. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नेपाल सिंह ने बताया कि घटना रविवार रात को जनसठ थाना क्षेत्र के कवाल गांव में घटी है. उन्होंने बताया कि शबीना ने तीन महीने पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शाहवाज से शादी की थी और सुरजू गांव में उसके साथ रह रही थी.
सिंह ने बताया कि शबीना जब अपने माता-पिता के घर आई तो उसका अपने भाई सनव्वर से झगड़ा हो गया. इसके बाद सनव्वर ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वह फरार है. अधीक्षक ने बताया कि शबीना के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है. सिंह ने बताया कि कवाल गांव में एहतियाती तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं