विज्ञापन

अलीगढ़ में BJP सांसद सतीश गौतम के करीबी को गोलियों से भूना, प्रधान चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी

सांसद सतीश गौतम के करीबी प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

अलीगढ़ में BJP सांसद सतीश गौतम के करीबी को गोलियों से भूना, प्रधान चुनाव लड़ने की कर रहे थे तैयारी
अलीगढ़ बीजेपी सांसद सतीश गौतम के करीबी प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की हत्या.
  • अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में भाजपा सांसद के करीबी सोनू चौधरी की गोलियों से हत्या हुई है.
  • सोनू चौधरी ग्राम प्रधान चुनाव लड़ने की तैयारी में थे और बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
  • घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल सोनू चौधरी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Aligarh Sonu Chaudhary Murder: उत्तर प्रदेश में प्रधान चुनाव को लेकर सियासी रंजिश में हत्या का मामला सामने आया है. भाजपा सांसद के करीबी को गोलियों से भून दिया गया है. मामला अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र से सामने आई. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भाजपा नेता और सांसद सतीश गौतम के करीबी प्रॉपर्टी डीलर सोनू चौधरी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वारदात के पीछे गांव में चल रही ग्राम प्रधान चुनाव की रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

गांव से निकलते ही बरसाई गोलियां

घटना अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव कोंडरा की है. शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे 30 वर्षीय सोनू चौधरी कार से कहीं जा रहे थे, जैसे ही वह गांव से बाहर निकले, बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. चार गोलियां लगने से सोनू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के करीबी सोनू चौधरी, जिनकी हुई हत्या.

अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम के करीबी सोनू चौधरी, जिनकी हुई हत्या.


भाजपा सांसद के करीबी, प्रधान चुनाव लड़ने की थी तैयारी

मृतक सोनू चौधरी भाजपा नेता और स्थानीय सांसद के करीबी माने जाते थे. वह गांव में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. हत्या की खबर से गांव में तनाव फैल गया. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, कुछ संदिग्ध हिरासत में

पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ मोबाइल की CDR निकलवाई जा रही है. पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित की हैं और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com