विज्ञापन
This Article is From May 15, 2025

मेरी भी उम्र 70 साल है... डांसर वाले अश्लील वीडियो पर क्या बोले बलिया के BJP नेता बब्बन

यूपी के बीजेपी नेता बब्‍बन सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. साथ ही अश्‍लील वीडियो वायरल करने के पीछे अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप भी लगाए.

मेरी भी उम्र 70 साल है... डांसर वाले अश्लील वीडियो पर क्या बोले बलिया के BJP नेता बब्बन
मेरी छवि खराब करने की साजिश...बीजेपी नेता बब्‍बन सिंह
बलिया:

70 साल के बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का एक कथित अश्‍लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अश्‍लील हरकतें नजर आ रहे हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया में भारतीय जनता पार्टी के नेता और रसड़ा चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी ने साफ कर दिया है कि कथित अश्‍लील वीडियो उनकी छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. ये फर्जी वीडियो है, जो एक बीजेपी नेता की ही साजिश है. इस वीडियो में बब्‍बन सिंह कथित तौर पर ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. इधर, विपक्ष भी बब्‍बन सिंह के इस कथित अश्‍लील वीडियो को लेकर हमलावर नजर आ रही है. 

मेरी छवि खराब करने की साजिश

बब्‍बन सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. साथ ही इसके लिए उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप भी लगाए. बब्‍बन सिंह ने कहा, 'ये मेरी छवि खराब करने के लिए साजिश रची गई है. मैं बिहार में एक बारात में गया था. वहां बीजेपी से विधायक केतकी सिंह के पति के साथ कुछ लोग भी वहां मौजूद थे. ये ही हमारी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ये फर्जी वीडियो है, जिसे मेरी छवि खराब करने के लिए बनाया गया है. मेरी उम्र 70 साल है, हम ऐसा काम नहीं कर सकते हैं. आज तक हमारी छवि बिल्‍कुल बेदाग रही है. हम इस मामले में पुलिस के शिकायत दर्ज करने जा रहे हैं. जिला अध्‍यक्ष के चुनाव को लेकर ये पूरा खेल रचा जा रहा है.'

मैंने डांस गर्ल को पैसे दिये थे, लेकिन...

बब्‍बन सिंह ने यह माना कि वह इस शादी में गए थे, लेकिन वीडियो फर्जी होने का दावा किया. उन्‍होंने कहा, 'मैं सालों से राजनीति में हूं. मेरी उम्र 70 साल की हो गई है. मैं इस शादी में गया जरूर था, मैंने डांस गर्ल को पैसे भी दिये थे. लेकिन मैंने उसके साथ कोई अश्‍लील हरकत नहीं की. ये पूरी तरह से फर्जी वीडियो है, जिसे मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने के लिए बनाया गया है.'    

वीडियो में कर क्‍या रहे हैं...?

सोशल मीडिया पर वायरल हो हे वीडियो में एक महिला कथित तौर पर बब्बन सिंह रघुवंशी लिपटती हुई नजर आ रही है. डांस करते-करते उनकी गोद में भी वह बैठ जाती है. इस दौरान वह उसे गलत अलग-अलग जगह पर गलत तरीके से छूते हुए और फिर चूमते भी हैं. वहां मौजूद लोग उन्हें देख भी रहे होते हैं. लेकिन नेताजी को किसी की कोई परवाह नहीं थी, ऐसा नजर आ रहा है. शायद उनको एहसास नहीं था कि कोई इस पूरे वाक्‍ये का वीडियो भी बना सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com