विज्ञापन

मिलियन में व्यूज हैं, फांसी लगा लूंगी... सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हाईवोल्टेज ड्रामा

दरोगा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि लड़की का व्यवहार असामान्य लग रहा था. वह चाकू लेकर घूम रही थी और बार-बार धमकियां दे रही थी, जिस वजह से उनको बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा.

मिलियन में व्यूज हैं, फांसी लगा लूंगी... सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हाईवोल्टेज ड्रामा
बाराबंकी में इंस्टाग्राम रील को लेकर हाइवोल्टेज ड्रामा.
  • बाराबंकी के फतेहपुर में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने थाने के गेट के सामने इंस्टाग्राम रील बनाई थी.
  • वायरल रील के बाद पुलिस वीडियो डिलीट करवाने पहुंची लेकिन लड़की ने साफ इनकार कर दिया.
  • लड़की ने चाकू लेकर पुलिस को धमकाते हुए वीडियो डिलीट करने से मना किया और फांसी लगाने की चेतावनी दी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाराबंकी:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंस्टाग्राम रील को लेकर एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल एक इनफ्लुएंसर (Social Media Influencer Reel) ने थाने के गेट के सामने से एक रील बनाई थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. रील वायरल होते ही पुलिस की टीम उसे डिलीट करवाने पहुंच गई. लड़की ने इसका वीडियो बनाकर भी इंस्टाग्राम पर डाल दिया. इस रील के वायरल होने के बाद पुलिल के एक्शन पर सवाल उठने लगे. वहीं पुलिस को बिना वीडियो डिलीट करवाए खाली हाथ लौटना पड़ा. 

ये भी पढ़ें- चाचा गाड़ी चलाता रहा, 'चंचल' चाची को भतीजे ने पटा लिया, फिर जो हुआ...

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर का हाईवोल्टेड ड्रामा

यह मामला बाराबंकी के फतेहपुर तहसील क्षेत्र के बड्डूपुर कोतवाली का है. कोतवाली के गेट पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रूबी zoyakhan.9513 ने एक रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और उसके घर उपनिरीक्षक अनिल कुमार पांडेय और महिला सिपाही पहुंच गए. उन्होंने वीडियो डिलीट करने को कहा, लेकिन लड़की ने साफ इनकार कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

दबाव डाला तो फांसी लगा लेंगे

रूबी ने हाथ मे चाकू लेकर पुलिस को धमकाते हुए जवाब दिया कि वीडियो हमारे मिलियन व्यूज में चल रहा है, इसे हम डिलीट नहीं करेंगे. ज्यादा दबाव डाला तो फांसी लगा लेंगे. इस चेतावनी के बाद पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा. इनफ्लुएंसर ने पुलिस की मौजूदगी का वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो को अब हजारों लोग देख रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

लड़की का व्यवहार असामान्य था

दरोगा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि लड़की का व्यवहार असामान्य लग रहा था. वह चाकू लेकर घूम रही थी और बार-बार धमकियां दे रही थी, जिस वजह से उनको बिना कार्रवाई किए लौटना पड़ा. कोतवाल मनोज कुमार वर्मा का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, संभव है सड़क पर ही किसी ने वीडियो बना लिया हो.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com