उत्तर प्रदेश के उन्नाव में प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग को अराजक तत्वों ने तोड़ दिया. सुबह जब पुजारी पूजा करने पहुंचे तो शिवलिंग टूटा देखकर उनके होश उड़ गए. शिवलिंग टूटने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई, और देखते ही देखते मंदिर के आसपास सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए. बिहार थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना ने पुलिस महकमा भी हैरत में पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी को मिली तो वे अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद शिवभक्तों ने हंगामा शुरू कर दिया. एसडीएम पुरवा सीओ थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों के गुस्से को शांत करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. जांच में जुटी पुलिस ने कुछ ही देर में पुरवा क्षेत्र के ही एक मानसिक विक्षिप्त युवक को पकड़ लिया.
पुलिस ने केस दर्ज किया, आरोपी पकड़ा गया
पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने उसकी पत्नी के बीमार होने को कारण दो शिवमंदिरों के शिवलिंगों को तोड़ दिया है. उसने शिवलिंगो को तोड़ने का कृत्य करने की बात स्वीकार की है. पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. हालांकि शिवभक्तों ने आरोपी की गिरफ्तारी पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है.
पुरवा कस्बे से करीब एक किलोमीटर दूर भगवान शिव का प्राचीन मंदिर स्थित है. इसे बिल्लेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है. बुधवार की सुबह रोज की तरह पूजा करने वाले पुजारी जब वहां पहुंचे तो मंदिर का शिवलिंग टूटा मिसा. उसे किसी धारदार हथियार से वार करते तोड़ा गया था. शिवलिंग कई हिस्सों में टूटा हुआ था. शिवलिंग के टूटने की जानकारी आग की तरह फैल गई.
शिव भक्तों में भारी आक्रोश
इसी बीच शिवभक्तों को बिहार थाना क्षेत्र के सिजनी सोहरामऊ स्थित वनखंडेश्वर महादेव मंदिर के शिवलिंग के भी टूटने की जानकारी मिली तो आक्रोश और बढ़ गया. हर-हर महादेव के जयघोष के साथ सैकड़ों शिवभक्तों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस पर एसडीएम पुरवा उदित नारायन सिंह सेंगर, सीओ पुरवा अजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित शिवभक्तों को आरोपी अवधेश कुर्मी नाम के युवक को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी.
आरोपी की गिरफ्तारी और थानाध्यक्ष राकेश गुप्ता की कार्यशैली को लेकर विमल द्विवेदी और सीओ अजय सिंह की तीखी बहस हुई. विमल द्विवेदी ने एक ही आरोपी द्वारा दो मंदिरों में तोड़फोड़ करने पर प्रश्न खड़ा करते हुए इसमें अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की.
विमल द्विवेदी ने बताया कि मंदिरों को तोड़ने की साजिश लगातार अराजक तत्व कर रहे हैं और प्रदेश में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. संभल में योगी सरकार सर्च करा रही है. अन्य जगहों में भी मस्जिदों के नीचे मंदिर निकल रहे हैं. मंदिरों में शिवलिगों को तोड़ा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे अराजक तत्व के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बिल्लेश्वर महादेव मंदिर को लेकर मान्यता
यहां के पुजारी राकेश कुमार गोस्वामी बताते हैं कि ये मंदिर द्वापर युग का भगवान श्रीकृष्ण का बनाया हुआ है. उस समय श्रीकृष्ण मकरध्वज की राजधानी में जा रहे थे. तब भगवान कृष्ण ने यहां पूजा की थी, और इस शिवलिंग की स्थापना की थी. सावन और शिवरात्रि में यहां मेला लगता है. हर सोमवार को यहां सैकड़ों शिवभक्त आते हैं. इलाके के लोगों की मान्यता है कि इस मंदिर पर पहला जलाभिषेक आज भी अश्वत्थामा ही करते हैं. उनकी पूजा के बाद ही यहां पूजा होती है. सुबह जब भी मंदिर खोला जाता है, भगवान शिव पर फूल चढ़े हुए होते हैं.
(उन्नाव से गौरव शर्मा की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं