
- अलीगढ़ में टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या की साजिश पूजा शकुन पांडे और उनके पति ने रची थी
- हत्या के लिए पति-पत्नी ने शूटर फजल को तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी
- घटना खेरेश्वर चौराहे पर हुई थी जहां बाइक सवार बदमाशों ने अभिषेक गुप्ता को गोली मार दी थी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 23 सितंबर की रात टीवीएस शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.इस हत्याकांड की साजिश अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे ने रची थी.पुलिस ने बताया कि दंपति ने व्यापारी को रास्ते से हटाने के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी.
घटना 23 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे खेरेश्वर चौराहे पर हुई, जब बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी अभिषेक गुप्ता को गोली मार दी.पुलिस जांच में सामने आया कि अभिषेक गुप्ता और पूजा शकुन पांडे के बीच नजदीकियां थीं.करीब 20 दिन पहले अभिषेक ने पूजा को ब्लॉक कर दिया था. रंजिश में पति-पत्नी ने उनकी हत्या की सुपारी दे दी.
पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शूटर फजल को तीन लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. पुलिस ने फजल को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और सुपारी की रकम में से 7200 रुपये बरामद हुए हैं.
एसएसपी ने बताया कि फिलहाल पूजा शकुन पांडे और एक अन्य शूटर फरार हैं. पुलिस का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद मामले से जुड़े कई और राज खुल सकते हैं. फिलहाल अलीगढ़ में व्यापारी की हत्या की गुत्थी काफी हद तक सुलझ चुकी है, लेकिन अब सबकी निगाहें फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें-: दिल्ली पुलिस ने किया एनकाउंटर, गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के 2 शूटरों के पैर में लगी गोली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं