विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

अखिलेश यादव ने रामदेव के फूड पार्क की रखी आधारशिला

अखिलेश यादव ने रामदेव के फूड पार्क की रखी आधारशिला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नोएडा में बनने वाले पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क की बुधवार को आधारशिला रखी. इस मौके पर बाबा रामदेव की प्रशंसा करते हुए अखिलेश ने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र के युवाओं और किसानों को मदद मिलेगी. साथ ही 8000 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार और 80 हजार लोगों को परोक्ष रोजगार मिलेगा.

परियोजना की लागत 1666.80 करोड रुपये है और पार्क 455 एकड़ में फैला होगा. उत्तर प्रदेश को बड़ा बाजार बताते हुए अखिलेश ने कहा कि यदि कोई सब्जी और दुग्ध उत्पादन में निवेश करना चाहता है तो प्रदेश में ही इतना बड़ा बाजार उपलब्ध है, जो देश भर में अन्यत्र नहीं मिलेगा.

पार्क बनाने में सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए अखिलेश ने कहा कि पार्क निर्माण से अन्य उद्यमियों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

बाबा रामदेव ने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को आधुनिक और विकसित बनाने के लिए हरसंभव प्रयत्न कर रही है.
उन्होंने बताया कि पार्क का निर्माण अगले साल के अंत तक पूरा होगा. यह देश का सबसे बडा फूड पार्क होगा, जहां हर साल 25 हजार करोड़ रुपये की वस्तुओं का उत्पादन होगा.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामदेव, रामदेव का फूड पार्क, पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क, नोएडा, Ramdev, Ramdev Food Park, Patanjali Food And Herbal Park, Noida, उत्‍तर प्रदेश, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com