अखिलेश यादव ने अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट ट्विटर पर पोस्ट की है
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अपनी आज की रैली कैंसिल कर दी है. उन्होंने कहा है कि पत्नी और बेटी के कोविड पॉजिटिव आने के बाद वे अगले तीन दिन तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. इसके साथ ही अखिलेश ने अपनी कोविड निगेटिव रिपोर्ट ट्विटर पर पोस्ट की है. उन्होंने कहा, चूंकि उनके परिवार के सदस्य संक्रमित हुए हैं, इसलिए वे ऐहतियात के तौर पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे. अपने ट्वीट में सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी है और उनसे पूरे जोरशोर से राष्ट्रीय लोकदल के साथ संयुक्त रैली में हिस्सा लेने की अपील की है.
परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
आज की इगलास की ‘सपा-रालोद' की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील। pic.twitter.com/v7mkNJtlEC
गौरतलब है कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव नेबुधवार को एक ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था' मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल-फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं