विज्ञापन

आगरा में शादी की रात दूल्हे को नशीला पदार्थ डालकर पिलाया दूध, पैसा-जेवर लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

आगरा में एक बार फिर लुटेरी दुल्हन ने एक और दूल्हे के अरमानों को तोड़ दिया. शादी की रात ही दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर सबको पिला दिया और पैसा-जेवर लेकर हो गई फरार.

आगरा में शादी की रात दूल्हे को नशीला पदार्थ डालकर पिलाया दूध, पैसा-जेवर लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन
आगरा में एक और युवक बना लुटेरी दुल्हन का शिकार (AI इमेज)

आगरा में इन दिनों लुटेरी दुल्हनों का कहर है. शादी करती हैं और फिर जेवर-पैसा लूटकर भाग जाती हैं. बताइये किसी के इमोशन से खेलने में भी बाज नहीं आतीं, शादी जैसे संस्कार को भी बदनाम करती हैं. लुटेरी दुल्हन पूरा गिरोह बनाकर काम करती हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है, जिसमें पूरे रीति-रिवाज से एक शादी संपन्न होती है. इसके बाद दुल्हन की विदाई हुई और वह ससुराल पहुंचती है. पति और परिवार बहू के रूप में आई लक्ष्मी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ते. फिर रात में वह पति के दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला देती है और नकदी और जेवरात लेकर फरार हो जाती है. सुबह जब पति की आंख खुली तो उसके होश ठिकाने नहीं रहते. दुल्हन तो सारा सामान लेकर फुर्र हो गई है. परिजनों से इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई और पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है.

  • थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर का है पूरा मामला 
  • शादी के नाम पर लुटेरी दुल्हनों ने बना रखा है गिरोह
  • आए दिन कोई न कोई लुटेरी दुल्हन शादी के बाद नकदी और जेवरात लेकर हो जाती है फरार
  • एक बार फिर बहू के लालच में बिचौलिए ने परिवार को मिला दिया लुटेरी दुल्हन से
  • डेढ़ लाख खर्च कर महिला ने की अपने बेटे की मंदिर में शादी
  • विदाई के बाद घर पहुंची लुटेरी दुल्हन ने दूल्हे को रात में दूध में नशीला प्रदार्थ देकर किया बेहोश
  • देर रात 1 लाख 30 हजार नकद और घर के जेवरात लेकर दुल्हन हुई फरार
  • पुलिस ने तहरीर के आधार पर लुटेरी दुल्हन के साथ अन्य 5 के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

गरीब लड़की का रिश्ता कहकर 

दरअसल, पूरा मामला आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर का है. सीता नगर निवासी कुसुमा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि 1 मई को एक व्यक्ति बेटे के पास आया, जिसका नाम जयप्रकाश था. उसने कहा कि बेटे की शादी करवा दूंगी, एक गरीब लड़की का रिश्ता है,लेकिन शादी का पूरा खर्चा उठाना पड़ेगा. बिचौलिए जयप्रकाश की बातों में पूरा परिवार आ गया और बेटे की शादी के लिए तैयार हो गए. 4 मई को बिचौलिए का कॉल आया कि लड़की और लड़की के परिजन आ गए हैं, तुम सब भी आ जाओ, शादी करवा देते हैं, जिसके बाद परिवार में शादी की खुशी का माहौल बन गया और सब खुशी-खुशी शादी के लिए पहुंच गए. शादी की रस्में शुरू हुईं और अग्नि के आगे सात फेरे हुए. दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाई और शादी संपन्न हुई.

दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर पूरे परिवार को पिलाया

बेटे की शादी की खुशी पूरे परिवार के मन में छायी हुई थी, किसी को भनक तक नहीं लगी कि ये लुटेरी दुल्हन है. खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएगी. शादी के बाद दुल्हन की विदाई हुई और दुल्हन ससुराल पहुंच गई. 6 मई को उसने दूल्हे को और परिवार के अन्य लोगों को नशीला पदार्थ मिला दूध पिला दिया. इसके बाद दूल्हा और परिजन बेहोशी की हालत में सो गए. वहीं दुल्हन घर की अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपये कैश और जेवरात समेट कर अपने गिरोह के साथ फरार हो गई. सुबह जब सबकी आंख खुली तो घर में ना दुल्हन थी और न ही जेवरात. 

बिचौलिए जयप्रकाश ने शादी करवाने के लिए थे 50 हजार

दूल्हे की मां ने बताया कि मेरे बेटे के पास जय प्रकाश का व्यक्ति आया जिसने खुद को वकील बताया कहा कि शादी करा दूंगा. हम उसकी बातों में आ गए और वो हमसे 50 हजार रुपये भी ले गया, फिर शादी करा दी. जयप्रकाश ने दुल्हन के नकली रिश्तेदारों से भी मिलवाया जो शादी में शामिल हुए थे. रात में दुल्हन सारा सामान लेकर भाग गई. 

लुटेरी दुल्हन के गिरोह की तलाश जारी

एसीपी हेमंत कुमार ने बताया कि दुल्हन ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर सुला दिया और कैश व जेवरात लेकर फरार हो गई. ये एक गिरोह हो सकता है, जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com