विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

सपा की करारी हार के बाद Twitter से गायब हुई यूपी सरकार!

सपा की करारी हार के बाद Twitter से गायब हुई यूपी सरकार!
सोशल मीडिया हैंडल ‘यूपी न्यूज 360’ से भी कई पोस्ट हटाये जा रहे हैं. ‘यूपी न्यूज 360’ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पहल पर शुरू किया गया था.
  • ‘यूपी न्यूज 360’ से हेडलाइंस जनता तक पहुंचाना था.
  • यूपी चुनाव प्रचार के दौरान सपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी.
  • डिंपल यादव की दोस्त पंखुड़ी पाठक संभालती थीं सपा का सोशल मीडिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के सत्ता से बाहर होने के महज कुछ ही दिन बाद राज्य सरकार के सोशल मीडिया के ‘हैंडल’ अचानक गायब हो गये. उत्तर प्रदेश सरकार के ट्विटर ‘हैंडल’ से किये गये ट्वीट हटा दिये गये और कई खातों को ‘अनफॉलो’ भी किया गया. सरकारी ट्विटर हैंडल ‘ऐट दि रेट सीएमआफिसयूपी’ पर बाद में स्पष्टीकरण आया कि ट्वीट ‘आर्काइव’ में डाले गये हैं, हटाये नहीं गये हैं.

एक अन्य सोशल मीडिया हैंडल ‘यूपी न्यूज 360’ से भी कई पोस्ट हटाये जा रहे हैं. ‘यूपी न्यूज 360’ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की पहल पर शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य ताजा समाचार और हेडलाइंस जनता तक पहुंचाना था.

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव और उनकी पार्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी. कई फेसबुक और ट्विटर पेज से अखिलेश यादव का प्रचार किया जा रहा था. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की दोस्त पंखुड़ी पाठक ने समाजवादी सरकार के पक्ष में सोशल मीडिया में आईसपोर्ट अखिलेश के नाम से हैशटैग कैम्पेन की शुरुआत की थी, जो काफी सफल रही. इसके बाद उन्होंने राजधानी लखनऊ के राय उमानाथ बली प्रेक्षाग्रह में सोशल मीडिया मीट का आयोजन किया, जो बुरी तरह फेल साबित हुई. इस मीट में प्रेक्षागृह की कुर्सियां तक पूरी तरह से भर नहीं सकीं थीं.

समाजवादी पार्टी के नेताओं के अनुसार जो जिम्मेदारी पंखुड़ी को दी गई थी, उसमें वे उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. इसलिए अब हाई प्रोफाइल और युवा चेहरा पंखुड़ी पाठक कम दिख रही हैं. 

चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को करारी हार झेलनी पड़ी. समाजवादी पार्टी को महज 47 सीटें ही मिल पाईं और कांग्रेस 7 पर सिमट गईं. पिछले 25 वर्षों में सपा का अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है. बीजेपी 325 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, उत्तर प्रदेश सरकार, ट्विटर, Samajwadi Party, Uttar Pradesh Government, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com