विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2019

यूपी: गर्भवती महिला को अस्पताल से बाहर निकाला, सड़क पर बच्चे को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. यूपी के जालौन में एक महिला को सड़क पर बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा.

यूपी: गर्भवती महिला को अस्पताल से बाहर निकाला, सड़क पर बच्चे को दिया जन्म
सड़क पर बच्चे को गर्भवती महिला ने दिया जन्म
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. यूपी के जालौन में एक महिला को सड़क पर बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर होना पड़ा. बताया जा रहा है कि अस्पताल से बाहर कर दिए जाने के बाद महिला ने सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, अभी तक अस्पताल के उस स्टाफ की पहचान नहीं हो पाई है, जिसने गर्भवती महिला को अस्पताल से बाहर कर दिया.

मध्यप्रदेश : गरीबी से तंग आकर फांसी पर झूली महिला ने बच्चे को दिया जन्म

जालौन के एसीएमओ डॉ. बीएम खर्रे ने कहा कि मुझे इस बात की सूचना मिली है कि गर्भवती महिला को नर्स स्टाफ द्वारा अस्पताल से जबरन बाहर कर दिया गया. मैंने जांच के आदेश दिए हैं और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाएगी. 

गर्भवती पत्नी ने ‘किस' करने के दौरान काट दी पति की जीभ

दरअसल, यह पहली घटना नहीं है, जिनमें अस्पताल की लापरवाही सामने आई हो. यूपी में ही ऐसे कई और मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें गर्भवती महिला को मजबूरी में फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा है. 

VIDEO: 12 किलोमीटर पैदल चलकर गर्भवती पत्नी को एंबुलेंस तक पहुंचाया पर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com