उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बृहस्पतिवार को खराब मौसम के बीच बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 12 अन्य घायल हो गए.राज्य सरकार द्वारा देर शाम यहां जारी एक बयान के मुताबिक बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में देवरिया में नौ लोगों की मौत हो गई.
इसके अलावा प्रयागराज में छह, अंबेडकरनगर में तीन, बाराबंकी में दो और कुशीनगर, प्रतापगढ़, बलरामपुर और उन्नाव में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक आपदा में लोगों की मौत पर दुख जाहिर करते हुए उनके परिजन को चार-चार लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है.
उन्होंने वज्रपात की घटनाओं में झुलसे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं