विज्ञापन

उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों ने किया महाकुंभ के जल से स्नान, लिया ये संकल्प

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर की जिला जेल में सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली. जेल में बंद 930 हिंदू और मुस्लिम कैदियों ने प्रयागराज महाकुंभ से मंगवाए गए जल से स्नान कर अपने गुनाहों की माफी मांगी.  (संदीप केशरवानी की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों ने किया महाकुंभ के जल से स्नान, लिया ये संकल्प
फतेहपुर:

उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को महाकुंभ स्नान का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने के लिए यूपी जेल प्रशासन ने एक अनोखी पहल शुरू की है. इसके तहत, प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल लाकर जेल में बंद कैदियों को संगम जल से स्नान कराया जा रहा है. इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में संगम से लाए गए जल से स्नान का अवसर प्रदान किया गया है. जेल प्रशासन ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है, जिसमें संगम से लाए गए जल को जेल परिसर में एक छोटे से टैंक में संग्रहित किया गया है.कैदियों ने स्वेच्छा से प्रार्थना के बाद संगम जल से स्नान किया और इस आयोजन से कई कैदियों ने संकल्प लिया कि वे भविष्य में समाज सेवा में अपना जीवन समर्पित करेंगे और सकारात्मक कार्यों से जुड़ेंगे.

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर की जिला जेल में सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली. जेल में बंद 930 हिंदू और मुस्लिम कैदियों ने प्रयागराज महाकुंभ से मंगवाए गए जल से स्नान कर अपने गुनाहों की माफी मांगी. जेल में 131 मुस्लिम कैदी बंद हैं. सभी ने त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया. इस दौरान जेल का माहौल काफी आध्यात्मिक रहा. वहां हर हर महादेव के नारे खूब गूंजे. ढोल-नगाड़ों के बीच कैदियों को स्नान करवाया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

जेल अधीक्षक ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक महाकुंभ से जल मंगवाकर सभी कैदियों को स्नान करवाया गया. इस दौरान सभी कैदी काफी उत्साहित थे. 

 कैदियों को त्रिवेणी के जल से स्नान कराने के लिए जेल में खास व्यवस्था की गई थी. प्रशासन ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से 50 लीटर पवित्र जल मंगवाया था. स्नान के आयोजन के दौरान जेल में महाकुंभ जैसा माहौल था. फिर हवन पूजन हुआ और सभी कैदियों को टीका लगाया गया. बता दें कि महाकुंभ के जल से स्नान करवाने के लिए जेल में कैदियों की लाइन लगवाई गई थी. ढोल नगाड़ों के बीच उनको पवित्र जल से स्नान कराया गया.

जेल अधिकारियों ने कहा कि इस पवित्र स्नान से कैदियों में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ेगी और सकारात्मक सोच का संचार होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से कैदियों में नैतिकता और सुधार की भावना को बल मिलेगा.

सीतापुर जेल में कैदियों को कुंभ के जल से स्नान कराया गया 
सीतापुर जेल में कैदियों को कुंभ के जल से स्नान कराया गया है. जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि जनपद के जिला कारागार में बंदियों को प्रयागराज से गंगाजल लाकर स्नान कराया गया है. इस अवसर पर विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिससे कैदी भी आस्था और श्रद्धा से जुड़े इस पावन पर्व का हिस्सा बन सकें.

बुलंदशहर कारागार में कैदियों ने किया संगम जल से स्नान 

बुलंदशहर जिला कारागार में कैदियों ने महाकुंभ के अवसर पर संगम जल से स्नान किया. जेल प्रशासन की निगरानी में जेल के बंदियों ने पवित्र स्नान किया और कुंभ के पवित्र गंगा जल से स्नान कर भाव विभोर हुए. यह एक अनोखा और पवित्र अनुभव था जेल में बंद कैदियों के लिए।

कौशांबी जिला जेल में संगम जल से स्नान
कौशांबी जिला जेल में बंद कैदियों और बंदियों को संगम के जल से शुक्रवार को स्नान कराया गया. जेल में पहुंचे पवित्र संगम जल को बंदियों ने लेकर पुण्य स्नान का लाभ उठाया. जेल में मौजूदा समय में विचाराधीन सहित महिला पुरुष करीब 667 बंदी बंद है. जिनमें 400 के करीब बंदियों ने संगम जल लेकर स्नान किया है.

चित्रकूट जेल में गंगाजल से स्नान
चित्रकूट जेल प्रशासन ने प्रयागराज महाकुंभ से गंगाजल मंगाकर जेल के अंदर विधि-विधान से पूजा-पाठ और मंत्र उच्चारण के साथ गंगा जल को कुंड में डाला. इसके बाद, बंदियों को गंगाजल से स्नान कराया गया. कैदियों ने बड़े ही आस्था से गंगा जल से स्नान किया और पुण्य लाभ कमाया. उन्होंने अपने द्वारा किए गए गलत कार्यों को माफ करने के लिए गंगा मैया से प्रार्थना भी की.

अलीगढ में संगम के पवित्र जल से स्नान
जिला कारागार अलीगढ में संगम के पवित्र जल से कैदियों ने स्नान किया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेन्द्र यादव ने बताया कि महाकुंभ के महापर्व पर कारागार में बंदीयों के लिए स्नान का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

आगरा जिला जेल भी संगम के जल से स्नान
आगरा जिला जेल में एक अनोखा आयोजन हुआ, जहां प्रयागराज से गंगा जल मंगाकर बंदियों को स्नान कराया गया. यह आयोजन कारागार मंत्री के आदेश के बाद किया गया था. महाकुंभ से जल मंगाकर स्नान करने के बाद बंदियों में खुशी का माहौल देखा गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: