Xiaomi Fan Festival 2023: शाओमी इंडिया (Xiaomi India) ने अपने ग्राहकों के लिए फैन फेस्टिवल शुरू किया है. कंपनी के इस सालना सेल की शुरुआत 6 अप्रैल से हो गई है. इस Xiaomi फैन फेस्टिवल के तहत आप 11 अप्रैल तक सभी ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इस दौरान ग्राहकों के Xiaomi स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं या फिर अपने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह मौका खास है. क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रहे हैं.
It's time to double the fun!
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) April 6, 2023
Don't miss out on the #XiaomiFanFestival Sale with up to 45% off on all Xiaomi smartphones.
Grab your favourite device now & enjoy the best tech at unbeatable prices!
Buy at:https://t.co/D3b3Qt4Ujl➡️https://t.co/4gQOKhCSc7 | @amazonIN | @Flipkart pic.twitter.com/QbLv21t0et
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है कि फैन फेस्टिवल के दौरान Xiaom का लेटेस्ट मोबाइल फोन Redmi 12C और Redmi Note 12 भी सेल के लिए किफायती दामों पर उपलब्ध हैं. आप Redmi 12C (4GB + 64GB) 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. अगर आपके पास ICICI कार्ड है आपको 500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. जिसके बाद Redmi 12C (4GB + 64GB) को 8,499 रुपये में ले सकते हैं. वहीं, Redmi 12C (6GB + 128GB ) वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. अगर आपके पास ICICI कार्ड है तो आप इसे 10,499 रुपये में खरीद सकते हैं.
वहीं, Xiaomi 13 Pro जिसकी कीमत 89999 है उसे आप 71,999 में खरीद सकते हैं. जबकि Redmi A1, Redmi 11 Prime 5G, Redmi Note 12 5G पर 5,899 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
अगर बात Redmi Note 12 (6GB + 64GB) स्मार्टफोन की करें तो यह आपको 14,999 रुपये और Redmi Note 12 (6GB + 128GB) वैरिएंट 16,999 रुपये की कीमत पर मिलेगी. लेकिन कंपनी की ओर से ICICI बैंक के कार्ड पर फ्लैट 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, इन दोनों वैरिएंट पर तो 1500 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.
इस फैन फेस्टिवल में अपने ग्राहकों के न केवल जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है बल्कि इस दौरान एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर भी दे रही है. जिसका लाभ उठाकर काफी पैसे बचा सकते है. आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.com के जरिये इस शानदार ऑफर का लाभ ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं