विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

Pradhan Mantri Rojgar Yojana: सरकार की मदद से शुरू करें खुद का बिजनेस, पाएं 10 लाख तक का लोन

Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024: अपना बिजनेस शुरू करने की चाह रखने वाला कोई भी व्यक्ति सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकता है. इस स्कीम के जरिए सरकार अपना बिजनेस सेटअप करने के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराती है.

Pradhan Mantri Rojgar Yojana: सरकार की मदद से शुरू करें खुद का बिजनेस, पाएं 10 लाख तक का लोन
PM Rojgar Yojana Online Registration: इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
नई दिल्ली:

Business Tips: अगर आप बेरोजगार हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. देश के बेरोजगार युवाओं को उनके पैरों पर खड़ा करना सरकार की कोशिश होती है. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार प्रधानमंत्री रोजगार योजना चला रही है. यह सरकारी योजना देश के बेरोजगार युवाओं को बिजनेस शुरू करने में मदद करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत आप अपना बिजनेस शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर लोन (Loans With lowest interest rates)ले सकते हैं. यहां हम आपको इससे जुड़ी सभी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं...

10 लाख रुपये तक का लोन का फायदा

अपना बिजनेस शुरू करने की चाह रखने वाला कोई भी व्यक्ति सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकता है. इस स्कीम के जरिए सरकार अपना बिजनेस सेटअप करने के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दरों पर 10 लाख रुपये तक का लोन (Pradhan Mantri Rojgar Loan Yojana 2024) उपलब्ध कराती है.

लोन का रीपेमेंट करने के लिए 3 से 7 साल का समय

ब्याज की बात करें तो लोन (Pradhan Mantri Rojgar Yojana Loan 2024) राशि के अनुसार 12% से 15.5% तक ब्याज दर निर्धारित है. हालांकि यह समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है. PMRY नियमों के तहत, बिजनेस शुरू होने के बाद लोन का रीपेमेंट करने के लिए बैंक की ओर से  3 से 7 साल का समय दिया जाता है. इसमें 10% से 20% तक की सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है.

किसे मिलेगी पीएम रोजगार योजना का लाभ

पीएम रोजगार योजना के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिलाओं और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को प्राथमिकता दी जाती है. शर्त ये है कि बिजनेस की कुल लागत 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) आपके इस सपने को पूरा करने में मदद कर सकती है.

कौन कर सकता है प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए आवेदन

1. इस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिलाओं के लिए आयु सीमा 35 साल से बढ़ाकर 45 साल कर दी गई है. भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों में भी आयु सीमा 40 वर्ष तक बढ़ाई गई है.
2. कम से कम 8वीं कक्षा तक पढ़ा होना चाहिए.
3. कम से कम 3 सालों तक किसी विशिष्ट क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए
4. आवेदक के पति या पत्नी सहित उसके परिवार की कुल इनकम कम से कम 40,000 रुपये होनी चाहिए, लेकिन 1 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
5. आवेदक का क्लीन पेमेंट रिकॉर्ड होना चाहिए और किसी भी राष्ट्रीयकृत वित्तीय संस्थान (nationalized financial institution) का डिफाल्टर नहीं होना चाहिए.

प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2024 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट:

  • आवेदन करने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार कार्ड
  • EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
  • प्रस्तावित प्रोजेक्ट का प्रोफाइल
  • अनुभव, योग्यता, और कुछ दूसरे  प्रमाण पत्र
  • जन्म के प्रमाण पत्र के लिए SSC का सर्टिफिकेट या स्कूल टीसी
  • निवास के प्रमाण के लिए राशन कार्ड या अन्य
  • MRO (मंडल राजस्व अधिकारी) की ओर से जारी इनकम सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण (यदि आप आरक्षण का फायदा लेना चाहते हैं)

प्रधानमंत्री रोजगार योजना लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले PMRY की वेबसाइट पर जाएं.
  •  वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके उसमें सही जानकारी भरें.
  • फॉर्म को उस बैंक में जमा करें जो PMRY (प्रधानमंत्री रोजगार योजना) के तहत आता है.
  • फॉर्म में भरी गयी जानकारी को जांचने के बाद संबंधित बैंक आपसे संपर्क करेगा.

इस तरह आप PMRY के जरिये अपना खुद का बिजनेस शुरू करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें. इसके साथ ही दूसरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करें और देश के आर्थिक विकास में योगदान दें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com