विज्ञापन

1 अप्रैल से इन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा UPI पेमेंट! Google Pay, PhonePe और Paytm पर नहीं कर पाएंगे लेनदेन

UPI Mobile Number Update: अगर आप चाहते हैं कि आपके डिजिटल पेमेंट्स बिना किसी रुकावट के चलते रहें, तो यह चेक जरूर करें कि आपका नंबर बैंक में अपडेट है या नहीं. 1 अप्रैल से पहले ही जरूरी बदलाव कर लें, वरना UPI पेमेंट करने में दिक्कत हो सकती है.

1 अप्रैल से इन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा UPI पेमेंट! Google Pay, PhonePe और Paytm पर नहीं कर पाएंगे लेनदेन
UPI Payment Update: NPCI ने सभी बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिए हैं कि वे इनएक्टिव नंबर्स की लिस्ट को हर हफ्ते अपडेट करें.
नई दिल्ली:

अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. 1 अप्रैल 2025 से एक नया नियम लागू होगा, जिसके तहत बैंक अकाउंट से जुड़े वे मोबाइल नंबर, जो लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, UPI सिस्टम से हटा दिए जाएंगे. इस बदलाव का असर उन यूजर्स पर पड़ेगा, जिनके बैंक अकाउंट में कोई पुराना या बंद नंबर लिंक है. अगर आपने भी कोई पुराना या नंबर बैंक से लिंक कराया हुआ है, तो आपको UPI ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत हो सकती है.

क्यों लिया गया यह फैसला?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह कदम साइबर फ्रॉड और तकनीकी गड़बड़ियों को रोकने के लिए उठाया है. कई बार मोबाइल नंबर बंद होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इन्हें किसी और यूजर को अलॉट कर देती हैं. ऐसे में पुराने नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट्स पर फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है. इस वजह से NPCI ने बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे हर हफ्ते इनएक्टिव मोबाइल नंबर्स की पहचान करें और उन्हें अपने सिस्टम से हटाएं.

UPI पेमेंट में हो सकती है दिक्कत

UPI ट्रांजैक्शन के लिए आपके मोबाइल नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी होता है. अगर आपका नंबर लंबे समय से बंद पड़ा है या नया सिम लेने के बादनंबर लंबे समय से बंद पड़ा है या नया सिम लेने के बाद अपडेट नहीं किया गया है, तो 1 अप्रैल के बाद आपको UPI पेमेंट में फेलियर का सामना करना पड़ सकता है.

इस परेशानी से कैसे बचें?

अगर आप चाहते हैं कि आपका UPI पेमेंट बिना किसी रुकावट के चलता रहे, तो आपको ये जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को चेक करें. अगर नंबर बंद पड़ा है या पुराना है, तो तुरंत अपडेट करें.
  2. अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर (Jio, Airtel, Vi, BSNL) से संपर्क करें और यह कन्फर्म करें कि नंबर अब भी आपके नाम पर रजिस्टर्ड है.
  3. अगर आपका नंबर बंद हो चुका है और किसी और को अलॉट हो गया है, तो बैंक में जाकर नया नंबर लिंक कराएं.
  4. UPI ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm) में जाकर अपना नंबर और बैंक डिटेल्स अपडेट करें.

NPCI हर हफ्ते करेगा डेटा अपडेट

NPCI ने सभी बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिए हैं कि वे इनएक्टिव नंबर्स की लिस्ट को हर हफ्ते अपडेट करें. इसका मतलब है कि अगर आपका नंबर लंबे समय तक एक्टिव नहीं रहता, तो वह ऑटोमैटिकली बैंक के रिकॉर्ड से हट सकता है. इसलिए अपने नंबर को हमेशा एक्टिव और अपडेटेड रखें.

आपका नंबर UPI के लिए एक्टिव है या नहीं? ऐसे करें चेक

  • अपने बैंक की नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देखें.
  • Google Pay, PhonePe या Paytm पर जाएं और वहां लिंक किए गए नंबर को वेरीफाई करें.
  • अगर नंबर बंद हो चुका है, तो तुरंत नया नंबर लिंक करने का प्रोसेस कंप्लीट करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: