विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 28, 2022

मध्य रेल द्वारा मुंबई और बनारस के बीच टीचर्स स्पेशल ट्रेन

मध्य रेल (Central Railways) ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए 4  स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाएगा, जिनमें से दो टीचर्स के लिए पूर्णतः आरक्षित होंगी जो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बनारस (Banaras) के बीच  चलेगी.

Read Time: 2 mins
मध्य रेल द्वारा मुंबई और बनारस के बीच टीचर्स स्पेशल ट्रेन
दोनों टीचर्स स्पेशल ट्रेनों में किसी भी तरह की रियायत की अनुमति नहीं है
मुंबई:

मध्य रेल (Central Railways) ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए 4  स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाएगा, जिनमें से दो टीचर्स के लिए पूर्णतः आरक्षित होंगी जो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बनारस (Banaras) के बीच  चलेगी. विवरण इस प्रकार हैं:

01053 टीचर्स स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 2.5.2022 को 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.30 बजे बनारस पहुंचेगी.
01054 स्पेशल गाड़ी दिनांक 3.5.2022 को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर दिनांक 5.5.2022 को 01.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
01055 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 6.6.2022 को 10.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.30 बजे बनारस पहुंचेगी.
01056 टीचर्स स्पेशल दिनांक 7..6.2022 को बनारस से 20.00 बजे प्रस्थान कर दिनांक 9.6.2022 को 01.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

हॉल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड स्टेशन

संरचना: एक फर्स्ट एसी, तीन एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 8 जनरल सेकेंड क्लास गार्ड की ब्रेक वैन सहित.

आरक्षण:  गाड़ी सं 01053  दिनांक 2.5.2022 को तथा गाड़ी सं 01056 14.06.2022 को बनारस से छूटने वाली टीचर्स स्पेशल गाड़ियों की बुकिंग विशेष शुल्क दिनांक 29.4.2022 को 14.30 बजे केवल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस आरक्षण केंद्र  मुंबई के नामांकित उत्तर-पूर्व बुकिंग  काउंटरों पर खुलेगी. दोनों टीचर्स स्पेशल ट्रेनों में किसी भी तरह की रियायत की अनुमति नहीं है क्योंकि वे विशेष शुल्क पर विशेष ट्रेनों के रूप में चल रही हैं.

शिक्षक विशेष ट्रेनों की बुकिंग के बाद, शेष सीट उपलब्ध होने पर, बुकिंग 30.04.2022 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और इंटरनेट के माध्यम से www.irctc.co.in पर आम जनता के लिए खुली रहेगी.

यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी और दूसरों की संरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gold Price Today : सोना हुआ महंगा, चांदी की चमक भी बढ़ी, खरीदारी से पहले जानें क्या है भाव
मध्य रेल द्वारा मुंबई और बनारस के बीच टीचर्स स्पेशल ट्रेन
Petrol Diesel Price: देश भर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता?
Next Article
Petrol Diesel Price: देश भर में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानें कहां हुआ महंगा और कहां सस्ता?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;