
Ration Card News: राशन कार्ड सिर्फ सरकार की ओर मिलने वाले राशन लेने के लिए नहीं, बल्कि कई और सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए भी जरूरी होता है. लेकिन हर किसी को एक जैसा राशन कार्ड नहीं मिलता, बल्कि लोगों की आर्थिक स्थिति के हिसाब से सरकार अलग-अलग रंगों के राशन कार्ड जारी करती है. इन रंगों से तय होता है कि कौन-सा परिवार किस सरकारी सुविधा का लाभ उठा सकता है.
इस खबर में हम आपको बताएंगे कि राशन कार्ड कितने तरह (Types of Ration Cards)के होते हैं, उनका क्या मतलब है और कौन-कौन से फायदे (Ration card benefits) मिलते हैं.
कितने तरह के होते हैं राशन कार्ड?
भारत में राशन कार्ड मुख्य रूप से चार रंगों में आते हैं और हर रंग की अपनी अलग पहचान और फायदे होते हैं. ये कार्ड सरकार द्वारा तय की गई श्रेणियों के अनुसार दिए जाते हैं. अगर आपके पास राशन कार्ड है, तो जान लें कि उसका कौन-सा रंग है और आपको कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं. सही जानकारी से आप सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकते हैं.आइए, जानते हैं किस रंग के राशन कार्ड का क्या मतलब होता है और कौन-कौन इसका लाभ उठा सकता है.
1. पीला राशन कार्ड (Yellow Ration Card)
यह गरीबी रेखा से नीचे (BPL) आने वाले परिवारों को दिया जाता है. इस कार्ड में सबसे ज्यादा सुविधा मिलती है. इसके जरिए सरकार कम कीमत पर जरूरत का सामान मुहैया कराती है. जिन लोगों के पास ये कार्ड है उन्हें बहुत ही सस्ते दामों पर गेहूं, चावल, दाल, चीनी और मिट्टी का तेल मिलता है.इसके तहत उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन मिलता है.वहीं, कई सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता दी जाती है.
2. गुलाबी/लाल राशन कार्ड (Pink Ration Card)
यह उन परिवारों को दिया जाता है, जो गरीबी रेखा से थोड़े ऊपर हैं लेकिन सरकारी मदद की जरूरत होती है. इस कार्डहोल्डर को सरकारी राशन की दुकानों से सामान्य रेट पर अनाज मिलता है.उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन और प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट मिलती है. इसके साथ ही कुछ योजनाओं में सब्सिडी दी जाती है.
3. नीला/नारंगी राशन कार्ड (Orange Ration Card)
जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं, लेकिन BPL लिस्ट में नहीं आते, उन्हें यह कार्ड दिया जाता है.इसके तहत सस्ते दामों पर अनाज, मिट्टी का तेल आदि दिया जाता है.कुछ राज्यों में बिजली और पानी के बिल में छूट मिलती है.
4. सफेद राशन कार्ड (White Ration Card)
यह कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है, जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं और सरकारी राशन पर निर्भर नहीं हैं.यह सिर्फ एक पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर काम आता है.हालांकि,कुछ सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में उपयोग हो सकता है.
क्यों जरूरी है राशन कार्ड?
राशन कार्ड सिर्फ सरकारी राशन लेने के लिए ही नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए भी जरूरी होता है. अगर आप अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाए हैं, तो अपने राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- राशन कार्ड से एक या दो नहीं बल्कि होते हैं ये 8 फायदे, जानें किन लोगों को मिलता है लाभ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं