यात्रीगण ध्यान दें : त्योहारी सीजन में रेलवे चला रहा है 300 स्पेशल ट्रेनें, चार्ट बनने के बाद भी मिल सकती है कन्फर्म सीट

ट्रेन की यात्रा तभी मंगलमय होती है जब खुद की अपनी सीट कन्फर्म हो. परेशानी हमेशा रहती है, लेकिन त्योहारी सीजन में जानकारी हो, तो समस्या सुलझ सकती है और सफर सुहाना हो सकता है.

यात्रीगण ध्यान दें : त्योहारी सीजन में रेलवे चला रहा है 300 स्पेशल ट्रेनें, चार्ट बनने के बाद भी मिल सकती है कन्फर्म सीट

नई दिल्ली:

त्योहार के सीजन में ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ होती है. कई लोगों को यात्रा के लिए कन्फर्म बर्थ भी नहीं मिल पाता. ऐसे में लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेल विभिन्न रूट पर 300 के करीब स्पेशल ट्रेन चलाएगी. ये त्योहार के सीजन में करीब 4500 फेरे लगाएगी. त्योहारी सीजन में ये ट्रेनें अलग-अलग ज़ोन से चलाई जाएंगी. इतना ही नहीं, रिजर्वेशन चार्ट बन जाने के बाद भी कन्फर्म बर्थ मिल सकता है.

कहते हैं ट्रेन की यात्रा तभी मंगलमय होती है जब खुद की अपनी सीट कन्फर्म हो. परेशानी हमेशा रहती है, लेकिन त्योहारी सीजन में जानकारी हो, तो समस्या सुलझ सकती है और सफर सुहाना हो सकता है.

तो ऐसे में अगर दिवाली और छठ के मौके पर आप अपने घर जाने का मन बना रहे हों और ट्रेन फुल दिख रही हो, तो थोड़ा खोज कर लीजिए. क्योंकि आपके रूट पर दौड़ने वाली परंपरागत ट्रेनों के अलावा रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनों का भी इंतज़ाम है. एक दो नहीं, बल्कि 300 के करीब स्पेशल ट्रेनें और इनके 4500 फेरे होंगे.

13 ज़ोन से इन ट्रेनों का इंतज़ाम है :-

  • CR से 14 ट्रेन (100 ट्रिप्स) 
  • ECR से 42 ट्रेन (512 ट्रिप्स)
  • ECOR से 12 ट्रेन (308 ट्रिप्स)
  • ER से 8 ट्रेन (42 ट्रिप्स)
  • NR से 34 ट्रेन (228 ट्रिप्स)
  • NER से 4 ट्रेन (26 ट्रिप्स)
  • NFR से 22 ट्रेन (241 ट्रिप्स)
  • NWR से 24 ट्रेन (1208 ट्रिप्स)
  • SR से 10 ट्रेन (58 ट्रिप्स)
  • SER से 8 ट्रेन (64 ट्रिप्स)
  • SCR से 58 ट्रेन (404 ट्रिप्स)
  • SWR से 11 ट्रेन (27 ट्रिप्स)
  • WR से 36 ट्रेन (1262 ट्रिप्स)

यही नहीं, क्या आपको पता है रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद भी आपको ट्रेन में कन्फर्म बर्थ मिल सकता है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कई लोगों को अचरज हो सकता है, लेकिन ऐसा मुमकिन है. इसके लिए आपको स्टेशन पर आज का आरक्षण काउंटर पर जाना चाहिए या फिर IRCTC की वेबसाइट पर एक ट्राय कर लेना चाहिए. मुमकिन है कि आपकी यात्रा मंगलमय भी हो जाए और सुखद तथा सुहाना भी. लेकिन इन सब चीजों के लिए जानकार और जानकारी रहना जरूरी है.