विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2022

कहीं फर्जी तो नहीं आपका Pan Card? अपने स्मार्टफोन से 1 मिनट में ऐसे कर सकते हैं चेक

PAN Card : कई लोग नकली दस्तावेज लेकर घूमते हैं और धोखाधड़ी करने के लिए इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं. धोखाधड़ी से बचने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड के लिए क्विक रिस्पांस यानी (QR) कोड पेश किया है.

कहीं फर्जी तो नहीं  आपका Pan Card? अपने स्मार्टफोन से 1 मिनट में ऐसे कर सकते हैं चेक
अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं फर्जी PAN Card की पहचान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

आज के समय में पैन और आधार कार्ड हमारे सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स में से एक हैं. ऐसे में इन दस्तावेजों की डुप्लीकेसी से खुद को बचाना आसान नहीं है. खास तौर पर पैन कार्ड की बात करें तो फ्रॉड करने वालों ने इसके भी फर्जीवाड़े का तोड़ निकाल लिया है. पैन कार्ड असली है या नकली कई बार ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है. कई लोग नकली दस्तावेज लेकर घूमते हैं और धोखाधड़ी करने के लिए इन दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हैं. धोखाधड़ी से बचने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पैन कार्ड के लिए क्विक रिस्पांस यानी (QR) कोड पेश किया है. आपको बता दें कि साल 2018 के बाद से सभी पैन कार्ड QR कोड के साथ ही आते हैं.

दरअसल, पैन कार्ड पर एक क्यूआर कोड होता है. क्यूआर कोड के अंदर पैन कार्ड पर आपका नाम, आपके माता पिता का नाम, जन्मतिथि और सिग्नेचर की जानकारी होती है. इस क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए यूजर को 'पैन क्यू आर कोड रीडर' ऐप का यूज़ करना होगा. ये एप आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा. अब इस एप्लीकेशन के जरिए कोई भी अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके पैन कार्ड के क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है. स्कैन करते ही ये आसानी से देखा जा सकता है कि उस पर दी गई जानकारी सही है या नहीं.

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस ऐप को फॉलो करते हुए आप पैन कार्ड के असली या नकली होने का पता कैसे लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : पैन कार्ड पर लिखे 10 अंकों का क्या होता है मतलब? जानें यहां

  • स्कैन करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और पैन क्यूआर कोड रीडर एप्लीकेशन इंस्टॉल करें.
  • ध्यान रहे, किसी गलत एप्लीकेशन से बचने के लिए NSDL e-Governance Infrastructure Limited के डेवलप किए गए एप्लीकेशन को ही डाउनलोड करें.
  • अब एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक कर दें. इसके बाद 'फिनिश' का बटन दबाएं.
  • फिनिश पर क्लिक करने के साथ ही कैमरा खुल जाएगा और स्क्रीन के बीच में आपको एक ग्रीन कलर का कोड दिखाई देने लगेगा.
  • कैमरा को क्यूआर कोड पर लेकर जाएं और ध्यान रखें कि ग्रीन आईकॉन कोड के बीच में हो.
  • अब स्कैन होने के बाद आपको पूरी जानकारी दिख जाएगी जो उस क्यूआर कोड से लिंक होगी.
  • इन तमाम स्टेप्स को फॉलो करके आप असली या नकली दस्तावेज की पहचान कर पाएंगे.
  • इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको कम से कम 12 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन की जरूरत होगी.
  • जब आप क्यूआर कोड स्कैन कर रहे हों तब आपके कैमरे और कोड के बीच में 10 सेंटीमीटर की दूरी होनी चाहिए.
  • क्यूआर कोड स्कैन करते वक्त फ्लैश या फिर बाहर की जरूरत से ज्यादा रोशनी कैमरे पर नहीं पड़नी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com