विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2022

नोएडा में अब घर से निकलने से पहले ऑनलाइन बुक कर सकेंगे वाहन के लिए पार्किंग ‘स्लॉट’

इस एप की मदद से आप कहीं से भी बैठकर शहर में पार्किंग ढूंढ सकते हैं. यह सुविधा एपल और एंड्रॉयड दोनों मोबाइल फोन पर उपलब्ध है.

नोएडा में अब घर से निकलने से पहले ऑनलाइन बुक कर सकेंगे वाहन के लिए पार्किंग ‘स्लॉट’

नोएडा के विभिन्न बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों का पार्किंग के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. लोग घर से निकलने से पहले ही अपनी कार की पार्किंग के लिए स्लॉट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी ने इस बाबत ‘नोएडा अथॉरिटी पार्क स्मार्ट' ऐप लांच की शुरुआत की है. एक प्रेस वार्ता महेवश्वरी ने बताया कि अगर आपके पास आपके मोबाइल में ‘नोएडा प्राधिकरण पार्किंग स्मार्ट' ऐप है तो आपको पार्किंग ढूंढने में दिक्कत नहीं होगी. आप कहीं से भी बैठकर शहर में पार्किंग ढूंढ सकते हैं. यह सुविधा एपल और एंड्रॉयड दोनों मोबाइल फोन पर उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि ऐप डाउनलोड करने के बाद उपयोगकर्ता को पंजीकरण कराना होगा. उपयोगकर्ता के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगा. उन्होंने बताया कि पंजीकरण के दौरान आपको अपने एक वाहन की जानकारी ऐप पर अपलोड करनी होगी. उसके बाद आप नोएडा प्राधिकरण स्मार्ट पार्किंग ऐप का घर बैठकर फायदा ले सकते हो. आप एप्लिकेशन पर यह भी तय कर सकते हो कि आपको कितनी देर के लिए पार्किंग चाहिए. उसी हिसाब से आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा.

उन्होंने बताया कि नोएडा अथॉरिटी ने ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देते हुए तीन महीनों तक के लिए एक ‘ऑफर' भी दिया है. ऑनलाइन भुगतान करने वाले लोगों को शुरुआत के तीन महीने तक 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. बुकिंग करने के बाद ग्राहक की ईमेल आईडी पर एक क्यूआर कोड आएगा. जो पार्किंग की बुकिंग की पुष्टि करेगा. जब वाहन मालिक अपने वाहन को खड़ा करने पार्किंग में जाएंगे तो उन्हें वहां पर तैनात कर्मचारी को अपनी ईमेल आईडी पर आया हुआ क्यूआर कोड दिखाना होगा, जिसको स्कैन करने के बाद पार्किंग में प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन पार्किंग सुविधा भी उपलब्ध होगी.

पार्किंग शुल्क

सेक्टर-1,3,5,16-ए में चारपहिया वाहन के लिए पार्किंग की दो घंटे की दर 20 रुपये होगी. उसके बाद यह 10 रुपये प्रति घंटा अधिकतम 80 रुपये तक होगी.

दोपहिया वाहन के लिए दो घंटे का पार्किंग शुल्क 10 रुपये उसके बाद 5 रुपये घंटा अधिकतम 40 रुपये होगा.

सेक्टर-18 पार्किंग की दरें चारपहिया वाहन दो घंटे के लिए - 30 रुपये उसके बाद 10 रुपए प्रति घंटा.

दोपहिया वाहन दो घंटे के लिए 10 रुपये (उसके बाद पांच रुपये प्रति घंटा). सेक्टर-38ए में पार्किंग की दर चारपहिया वाहन छह घंटे तक - 15 रुपये, चारपहिया वाहन 12 घंटे तक 25 रुपये, चारपहिया वाहन 24 घंटे तक 30 रुपये होगी. दोपहिया वाहन छह घंटे तक - आठ रुपये, दोपहिया वाहन 12 घंटे तक 13 रुपये, दोपहिया वाहन 24 घंटे तक - 15 रुपये होगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी का जल्‍द हो सकता है ऐलान
नोएडा में अब घर से निकलने से पहले ऑनलाइन बुक कर सकेंगे वाहन के लिए पार्किंग ‘स्लॉट’
इनकम टैक्स नहीं देना होगा, भले ही मासिक वेतन ₹70,000 हो, समझें कैसे...
Next Article
इनकम टैक्स नहीं देना होगा, भले ही मासिक वेतन ₹70,000 हो, समझें कैसे...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com