विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

गाड़ियों को जल्द ही क्रैश टेस्ट के आधार पर मिलेगी 'स्टार रेटिंग': नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि कारों के मूल्यांकन का नया कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी’ एक ऐसी व्यवस्था देता है जिसके तहत भारत में वाहनों को दुर्घटना परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर 'स्टार रेटिंग' दी जाएगी.

गाड़ियों को जल्द ही क्रैश टेस्ट के आधार पर मिलेगी 'स्टार रेटिंग':  नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने की स्टार रेटिंग के नए मेथड की चर्चा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि देश में वाहनों को अब रेटिंग क्रैश टेस्ट के आधार पर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि कारों के मूल्यांकन का नया कार्यक्रम ‘भारत एनसीएपी' एक ऐसी व्यवस्था देता है जिसके तहत भारत में वाहनों को दुर्घटना परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर 'स्टार रेटिंग' दी जाएगी. गडकरी ने इस बारे में कई ट्वीट किए जिनमें कहा कि भारत नया कार मूल्यांकन कार्यक्रम (भारत एनसीएपी) देश में सुरक्षित वाहनों के विनिर्माण के लिए मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के बीच एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राहकों को स्टार-रेटिंग के आधार पर सुरक्षित कारों को चुनने का विकल्प देगा और उपभोक्ता-केंद्रित मंच के रूप में काम करेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने भारत एनसीएपी (नया कार आकलन कार्यक्रम) शुरू करने के लिए जीएसआर अधिसूचना के मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत भारत में वाहनों को दुर्घटना परीक्षण में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिंग दी जाएगी.''

यह भी पढ़ें : गलत जगह पार्क गाड़ी की फोटो भेजने पर 500 रुपए का इनाम? केंद्रीय मंत्री ने किया 'नए कानून' का जिक्र

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने जोर देकर कहा कि क्रैश परीक्षणों के आधार पर भारतीय कारों की स्टार रेटिंग कारों में संरचनात्मक और यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ही नहीं बल्कि भारतीय वाहनों की निर्यात-योग्यता को बढ़ाने के लिहाज से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है.

Video : भारत ने 105 घंटे में 75 किमी लंबी सड़क बनाकर दिखाया दम, बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com