विज्ञापन

1 January 2026 Rules Change: आज से बदल गए ये 10 बड़े नियम, 8वें वेतन आयोग से लेकर PAN-Aadhaar तक, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

New Rules From January 2026 :1 जनवरी 2026 की शुरुआत के साथ ही देश में कई अहम नियम आज से बदल गए हैं. 8वें वेतन आयोग से लेकर पैन -आधार लिंकिंग की सख्ती और क्रेडिट स्कोर तक ...अगर आपने इन नियमों पर ध्यान नहीं दिया है तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है.

1 January 2026 Rules Change: आज से बदल गए ये 10 बड़े नियम, 8वें वेतन आयोग से लेकर PAN-Aadhaar तक, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
New Rules from 1 January 2026: 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाले ये बदलाव करोड़ों लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेंगे.
नई दिल्ली:

Rule Change from January 1: नया साल 2026 आ चुका है और आज 1 जनवरी 2026 की सुबह आम लोगों के लिए कई बड़े बदलाव लेकर आई है. नया साल सिर्फ तारीख नहीं बदलता, बल्कि आपकी सैलरी, बैंकिंग, टैक्स और सरकारी फायदे भी आज से बदल चुके हैं. कहीं सैलरी बढ़ने की उम्मीद जगी है तो कहीं एक जरूरी डॉक्यूमेंट न होने पर लोगों का पैसा अटक सकता है. किसान हों, नौकरीपेशा लोग हों, लोन लेने वाले हों या डिजिटल यूजर, आज से लागू हुए ये नियम हर किसी की जेब और प्लानिंग पर असर डालेंगे.

अगर आपने अभी तक तैयारी नहीं की है तो अब देरी, परेशानी और जुर्माना झेलना पड़ सकता है. इसलिए जरूरी है कि आपको साफ तौर पर पता हो कि आज से क्या-क्या बदल गया है और अब आपको क्या करना चाहिए.

पैन और आधार लिंक नहीं किया तो आज से अटक सकता है काम

आज 1 जनवरी 2026 से उन लोगों की परेशानी शुरू हो सकती है जिन्होंने अब तक पैन और आधार लिंक नहीं कराया है. सरकार पहले ही साफ कर चुकी थी कि 31 दिसंबर 2025 आखिरी तारीख थी. अब जिनका पैन आधार से लिंक नहीं है, उनका पैन इनऑपरेटिव माना जा रहा है. इसका सीधा असर टैक्स फाइलिंग, रिफंड, बैंक से जुड़े काम और सरकारी योजनाओं पर पड़ेगा. बाद में लिंक कराने पर 1000 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

आज से नए इनकम टैक्स फॉर्म की तैयारी शुरू

जनवरी 2026 में नया इनकम टैक्स फॉर्म लागू होने की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इस फॉर्म में बैंक ट्रांजैक्शन और खर्च की ज्यादा जानकारी देनी होगी. इससे टैक्स फाइल करना आसान होगा लेकिन गलत जानकारी देने की गुंजाइश कम रह जाएगी. अब इनकम और खर्च का सही मेल होना बहुत जरूरी हो गया है.

नए टैक्स कानून की ओर बढ़ा पहला कदम

नए साल के साथ टैक्स सिस्टम में बदलाव की दिशा भी साफ हो गई है. सरकार पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 को हटाकर नया कानून लाने की तैयारी में है, जो 1 अप्रैल 2026 से लागू हो सकता है. आज से टैक्स प्लानिंग और ज्यादा अहम हो गई है क्योंकि आने वाले महीनों में नियम पूरी तरह बदल सकते हैं.

8वें वेतन आयोग को लेकर उम्मीदें तेज

सरकारी कर्मचारियों और पेंशन पाने वालों के लिए आज का दिन खास माना जा रहा है. 8वें वेतन आयोग को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और 1 जनवरी 2026 से इसके लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे करीब 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को फायदा मिल सकता है. बेसिक सैलरी में 20 से 35 फीसदी तक बढ़ोतरी की संभावना है और इसके साथ DA, HRA और पेंशन में भी इजाफा हो सकता है.

पीएम किसान के लिए Farmer ID आज से जरूरी

पीएम किसान योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए आज से नया नियम लागू हो गया है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में Farmer ID अनिवार्य कर दी गई है. यह आईडी जमीन के रिकॉर्ड से जुड़ी होगी. जिन किसानों की Farmer ID नहीं बनी है, उनकी 6000 रुपये सालाना की किस्त अटक सकती है. हालांकि जिन राज्यों में सिस्टम पूरी तरह लागू नहीं हुआ है वहां फिलहाल राहत दी गई है.

क्रेडिट स्कोर अब हर हफ्ते अपडेट होगा

आज से लोन और क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों के लिए बड़ा बदलाव लागू हो गया है. अब क्रेडिट स्कोर महीने में नहीं बल्कि हर 7 दिन में अपडेट होगा. समय पर EMI भरने वालों को इसका फायदा जल्दी दिखेगा जबकि एक दिन की देरी भी तुरंत स्कोर पर असर डालेगी.

बैंक और FD की दरों में बदलाव की शुरुआत

नए साल के पहले दिन से ही बड़े बैंक जैसे SBI, HDFC और PNB ब्याज दरों को लेकर समीक्षा कर सकते हैं. FD और लोन की ब्याज दरों में बदलाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. निवेश और लोन की योजना बनाने वालों के लिए यह समय बेहद अहम है.

आज जारी हुए LPG गैस सिलेंडर के नए दाम

हर महीने की पहली तारीख की तरह आज 1 जनवरी 2026 को घरेलू और कमर्शियल LPG के नए रेट जारी हो गए हैं. 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर आज से 111 रुपये महंगा हो गया है. आम लोगों के लिए राहत की बात  है .14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

WhatsApp और Telegram यूजर्स के लिए आज से सख्ती

डिजिटल यूजर्स के लिए भी आज से नए नियम लागू हो गए हैं. फर्जी अकाउंट और ऑनलाइन फ्रॉड रोकने के लिए मैसेजिंग ऐप्स पर सख्ती बढ़ाई गई है. अब फोन नंबर का कम से कम 90 दिन एक्टिव होना जरूरी होगा और वेब वर्जन हर 6 महीने में ऑटो लॉगआउट हो सकता है.

पेट्रोल डीजल और हवाई सफर पर नजर

आज से एविएशन फ्यूल की नई कीमतें जारी होने वाली हैं. अगर कच्चे तेल के दाम कम रहे तो आने वाले दिनों में हवाई टिकट सस्ते हो सकते हैं. पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट हो गए हैं.आज दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. 

1 जनवरी 2026 से लागू हुए ये बदलाव करोड़ों लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े हैं. कहीं सैलरी बढ़ने की उम्मीद है तो कहीं डॉक्यूमेंट की कमी से परेशानी हो सकती है. इसलिए अब जरूरी है कि पैन आधार लिंक हो, बैंक और टैक्स से जुड़े काम सही हों और नए नियमों के हिसाब से खुद को तैयार रखा जाए. सही तैयारी के साथ ही नया साल आपके लिए सच में फायदेमंद साबित होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com