Jio Cricket Plans: इस महीने के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2023) शुरू होने वाला है. इसको लेकर क्रिकेट फैंस में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. वहीं, इस मौके को भुनाने के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने सभी यूजर्स के लिए नए क्रिकेट प्लान (New Cricket Plans) की घोषणा की है. आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनी ने इस प्लान को खासकर आईपीएल 2023 के लिए पेश किया है. यह प्लान आज यानी 24 मार्च से यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
आपको बता दे कि इस नए क्रिकेट प्लान की शुरुआती कीमत 219 रुपये है. इस प्लान में जियो यूजर को रोजाना 3 जीबी डाटा और फ्री डाटा वाउचर का बेनिफिट मिलने वाला है. इसके अलावा कंपनी इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और अन्य कई खास ऑफर्स भी देने जा रही है. यहां हम इस प्लान के बारे में डिटेल में बताने जा रहे हैं.
जियो का क्रिकेट प्लान अनलिमिटेड जियो ट्रू-5जी डेटा के साथ आता है. कंपनी की कहना है कि इस प्लान को खासकर क्रिकेट लवर्स को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है. यह क्रिकेट प्लान रोजाना 3 जीबी डाटा और एडिशनलडाटा वाउचर के साथ सीमलेस स्ट्रीमिंग एक्सपीरिएंस देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं