विज्ञापन

AIS के जरिये Income Tax रिटर्न फाइल करना हुआ आसान, जानें इसके फायदे, इस तरह करें डाउनलोड

Tax Filing 2024: पहले टैक्स रिटर्न भरना काफी पेचीदा काम था. आपको कई अलग-अलग कागजात इकट्ठे करने होते थे. लेकिन अब AIS आपको पहले से भरा हुआ टैक्स फॉर्म देता है.

AIS के जरिये Income Tax रिटर्न फाइल करना हुआ आसान, जानें इसके फायदे, इस तरह करें डाउनलोड
नई दिल्ली:

इनकम टैक्‍स रिटर्न दाखिल करने की डेडलाइन करीब आ गई है. ऐसे में टैक्‍सपेयर्स ITR फाइलिंग को लेकर कन्‍फ्यूजन में हैं. खासकर AIS यानी एनुअल इनफॉर्मेशन स्टेटमेंट के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती है. यहां हम आपको बताएंगे क आखिर AIS क्या होता है? यह आईटीआर फाइलिंग में किस तरह आपकी मदद करता है और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?  तो चलिए जान  लेते हैं....

एनुअल इनफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) क्या  है?

पहले, टैक्सपेयर्स को फॉर्म 26AS मिलता था जिसमें उनकी टैक्स संबंधी जानकारी होती थी. लेकिन 2019 से, आयकर विभाग ने  एनुअल इनफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) नामक एक नई प्रणाली शुरू की है. AIS में आपके वेतन, ब्याज, डिविडेंड, किराए का इनकम, प्रॉपर्टी जैसी बड़ी खरीददारी, विदेशी लेनदेन, जमा पर ब्याज और GST सेल्स,शेयर और म्यूच्यूअल फंड का लेनदेन सहित कई तरह की जानकारी शामिल है. यानी AIS आपकी कमाई, इन्वेस्टमेंट और टैक्स कटौती (TDS, TCS) जैसी जानकारी को एक जगह इकट्ठा करके दिखाता है.

यह जानकारी पहले से ही आयकर विभाग के पास मौजूद होती है. इसका मतलब है कि अब आप आसानी से प्री-फिल्ड टैक्स रिटर्न (income tax return) प्राप्त कर सकते हैं. वित्त वर्ष 2022-23 से,आपके द्वारा भुगतान किए गए एडवांस टैक्स, सेल्फ अंड रेगुलर असेसमेंट टैक्स अब AIS में दिखाई देते हैं, जबकि पहले ये फॉर्म 26AS में दिखाई देते थे.

AIS के फायदे:

AIS, फॉर्म 26AS की जगह ले चुका है . इसमें टैक्सपेयर्स को वित्तीय वर्ष में उनकी पूरी आय की जानकारी एक ही जगह मिल जाती है.  पहले टैक्स रिटर्न भरना काफी पेचीदा काम था.आपको कई अलग-अलग कागजात इकट्ठे करने होते थे.लेकिन अब AIS आपको पहले से भरा हुआ टैक्स फॉर्म देता है.AIS के चलते टैक्स रिटर्न भरने में काफी समय और मेहनत बचती है. इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्कि गलतियां भी कम होंगी.इसके जरिये टैक्स रिटर्न भरना आसान हो जाता है और इनकम टैक्स चोरी को रोका जा सकता है.

AIS डाउनलोड कैसे करें?

  •  AIS देखने के लिए इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं और ई-फाइलिंग अकाउंट में लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के लिए आपको अपने PAN या आधार नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.
  • लॉग इन करने के बाद, आप AIS पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटमेंट देख सकते हैं.
  • आप अपने AIS को PDF, JSON या CSV फाइल फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आयकर विभाग ने एक मुफ्त मोबाइल ऐप AIS for Taxpayers भी लॉन्च किया है.
  • इस ऐप के जरिए आप अपने मोबाइल फोन पर ही AIS देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com