विज्ञापन

MP: गोबर, गोमूत्र से कैंसर के इलाज का दावा करने वाला प्रोजेक्ट विवादों में, कार, फर्नीचर पर लाखों खर्च

जबलपुर के पंचगव्य कैंसर शोध प्रोजेक्ट पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप है. गोबर-गोमूत्र से इलाज के दावे के बीच जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.

MP: गोबर, गोमूत्र से कैंसर के इलाज का दावा करने वाला प्रोजेक्ट विवादों में, कार, फर्नीचर पर लाखों खर्च
  • जबलपुर के पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में पंचगव्य परियोजना में वित्तीय अनियमितताओं की जांच जारी
  • 2011 से 2018 तक गोबर, गोमूत्र और मशीनरी पर लगभग 1.92 करोड़ रुपये खर्च दिखाए गए, जबकि बाजार मूल्य कुछ लाख था
  • जांच में कार, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी लाखों रुपये खर्च होने के तथ्य सामने आए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जबलपुर:

गाय के गोबर, गोमूत्र और दूध से बने मिश्रण पंचगव्य के ज़रिये कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में क्रांतिकारी शोध का दावा करने वाला एक सरकारी प्रोजेक्ट अब विवादों में आ गया है. जबलपुर स्थित नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में चल रहा यह प्रोजेक्ट कथित वित्तीय अनियमितताओं और संदिग्ध खर्चों की वजह से जांच के दायरे में आ गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

8 करोड़ का प्रस्ताव, 3.5 करोड़ की स्वीकृति और शिकायत के बाद जांच

यह प्रोजेक्ट साल 2011 में लगभग 8 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के साथ शुरू हुआ था, हालांकि सरकार ने इसमें 3.5 करोड़ रुपये की ही स्वीकृति दी थी. जिला प्रशासन को मिली शिकायत के बाद संभागायुक्त ने कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अतिरिक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई, जिसने अब अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में स्वीकृत बजट से बाहर जाकर और बाज़ार दरों से अधिक खर्च किए जाने की ओर इशारा किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

खर्च में भारी गड़बड़ी, गोबर-गोमूत्र पर 1.92 करोड़ का बिल

जांच रिपोर्ट के अनुसार 2011 से 2018 के बीच परियोजना के खर्च में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं. लगभग 1.92 करोड़ रुपये गोबर, गोमूत्र, बर्तन, कच्चा माल और मशीनों पर खर्च दिखाया गया, जबकि इन वस्तुओं की बाज़ार कीमत कथित तौर पर केवल 15-20 लाख रुपये थी. इसके अलावा शोध के नाम पर गोवा और बेंगलुरु सहित कई शहरों की 23-24 हवाई यात्राएं की गईं. रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वविद्यालय की टीम ने पंचगव्य परियोजना की “आड़ में” गोवा की यात्रा की.

Latest and Breaking News on NDTV

कार, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स पर लाखों का खर्च

जांच में यह भी सामने आया कि लगभग 7.5 लाख रुपये की कार खरीदी गई, जबकि यह मूल स्वीकृत अनुमान का हिस्सा नहीं थी. ईंधन और रखरखाव पर 7.5 लाख रुपये से अधिक, मजदूरी भुगतान के नाम पर 3.5 लाख रुपये, और मेज-कुर्सी व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर करीब 15 लाख रुपये खर्च दिखाया गया. रिपोर्ट ने इन खर्चों को शोध के घोषित उद्देश्य के लिए अनावश्यक बताया है.

Latest and Breaking News on NDTV

कैंसर इलाज का दावा अधूरा, विश्वविद्यालय ने आरोपों को नकारा

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लगभग एक दशक के काम के बावजूद यह परियोजना पंचगव्य के माध्यम से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कोई इलाज विकसित नहीं कर पाई. जांच अधिकारी एडिश्नल कलेक्टर रघुवर मरावी ने पुष्टि की कि दस्तावेजों में स्वीकृत योजना से बाहर खर्च के संकेत मिले हैं. वहीं विश्वविद्यालय ने सभी आरोपों को खारिज किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

रजिस्ट्रार डॉ. एस. एस. तोमर ने कहा कि हर खरीद और भुगतान सरकारी नियमों और टेंडर प्रक्रिया के तहत हुआ है. उन्होंने दावा किया कि परियोजना पारदर्शी है और किसानों व युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब यह रिपोर्ट कलेक्टर से संभागायुक्त को भेजी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com