विज्ञापन

ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग के इतने घंटे बाद हो जाता है बेकार, फिर सफर किया तो लगेगा जुर्माना

Train Ticket Booking Online: अगर आपने तय समय सीमा के भीतर यात्रा नहीं की और टिकट एक्सपायर हो गया, तो इसे बिना टिकट यात्रा माना जाएगा. ऐसे में टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) आपसे जुर्माना ले सकता है.

ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग के इतने घंटे बाद हो जाता है बेकार, फिर सफर किया तो लगेगा जुर्माना
Online Train Ticket Booking: आप UTS ऐप के जरिए आसानी से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे  (Indian Railways) में लाखों लोग रोज ट्रेन से सफर करते हैं, और अब ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग (General ticket booking online) आम हो गई है. पहले जहां जनरल टिकट केवल रेलवे काउंटर से मिलती थी, वहीं अब आप यूटीएस (UTS Unreserved Ticketing System) ऐप के जरिए आसानी से ऑनलाइन जनरल टिकट (Online General Ticket) बुक कर सकते हैं. इससे यात्रा करना और भी सुविधाजनक हो गया है, क्योंकि अब आपको काउंटर पर लंबी लाइन में खड़ा होने की जरूरत नहीं है.

ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग के बाद कितने समय तक वैलिड?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन जनरल टिकट बुक (Online Train Ticket Booking) करने के बाद उसे कितने घंटे में इस्तेमाल करना होता है? अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए है. यहां हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन जनरल टिकट बुकिंग के बाद कितने समय तक वैलिड रहता है और अगर इसके बाद सफर किया जाए तो आपको कितना जुर्माना भरना पड़ा सकता है. चलिए जानते हैं...

टिकट एक्सपायर होने से पहले करना होगा सफर

रेलवे के नियमों के अनुसार, ऑनलाइन जनरल टिकट बुक (Train general ticket booking) करने के बाद आपको उस टिकट से 3 घंटे के अंदर सफर करना होता है. अगर आपने तय समय के भीतर यात्रा नहीं की, तो आपका टिकट एक्सपायर हो जाएगा और टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) आपसे जुर्माना ले सकता है.

जुर्माना कितना हो सकता है?

अगर आपने तय समय सीमा के भीतर यात्रा नहीं की और टिकट एक्सपायर हो गया, तो इसे बिना टिकट यात्रा माना जाएगा. ऐसे में आपको 250 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा, आपको उस स्टेशन से जहां ट्रेन ने यात्रा शुरू की थी, वहां तक का किराया भी चुकाना होगा.

इसलिए, अगर आपने ऑनलाइन जनरल टिकट बुक (Train Ticket Booking Online) किया है, तो समय रहते यात्रा कीजिए, ताकि जुर्माने से बच सकें और आपका सफर आरामदायक रहे.

ये भी पढ़ें- Train Ticket Booking: IRCTC से टिकट बुक करने में हो रही परेशानी? इन आसान तरीकों से करें बुकिंग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com