विज्ञापन

ट्रेन में सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना! रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट, मेनू देखकर रह जाएंगे हैरान

Food In Train: अक्सर यात्री ट्रेन या स्टेशन के खाने को लेकर परेशान रहते हैं. कई बार उन्हें ओवरचार्ज किया जाता है या खाना सही नहीं मिलता. रेलवे ने यह जानकारी इसीलिए साझा की है ताकि आम लोग सही दाम पर सही खाना पा सकें और उन्हें कोई धोखा न दे.

ट्रेन में सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना! रेलवे ने जारी की पूरी लिस्ट, मेनू देखकर  रह जाएंगे हैरान
Train Food Price List 2025: रेल मंत्रालय ने वेज थाली के रेट और मेन्यू को साफ तौर पर बताया है.
नई दिल्ली:

भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. लंबी दूरी की ट्रेनों में कई घंटे से लेकर दो-तीन दिन तक का समय लग जाता है. ऐसे में खाने की चिंता हर यात्री को होती है. बहुत सारे लोग स्टेशन पर वेंडर से खाना लेते हैं या ट्रेन की पैंट्री से ऑर्डर करते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को अब तक ये नहीं पता कि रेलवे ने खाने के लिए कितनी कीमत तय की है और उसमें क्या-क्या मिलता है.

रेल मंत्रालय ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर यात्रियों को इस बारे में पूरी जानकारी दी है. मंत्रालय ने वेज थाली के रेट और मेन्यू को साफ तौर पर बताया है.

ट्रेन में कितने रुपये में मिलेगा खाना?

रेलवे ने बताया है कि स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत 70 रुपये है. वहीं, अगर आप ट्रेन में बैठकर खाना मंगवाते हैं तो इसकी कीमत 80 रुपये होगी.

मेन्यू में क्या-क्या रहेगा?

रेलवे की स्टैंडर्ड वेज थाली में आपको 2 पराठे या 4 रोटियां (100 ग्राम),प्लेन चावल (150 ग्राम),दाल या सांभर (150 ग्राम),सब्जी (100 ग्राम),दही (80 ग्राम)और अचार (12 ग्राम का पैकेट) मिलेगा.

रेलवे ने कहा है कि यह खाना पौष्टिक भी है और बजट में भी है. आप इसे स्टेशन पर भी ले सकते हैं और ट्रेन में भी मंगवा सकते हैं.

पैंट्री वाला आपसे ज्यादा पैसे मांगे तो करें शिकायत

अगर कोई वेंडर या पैंट्री वाला आपसे ज्यादा पैसे मांगता है या थाली में दिए गए मेन्यू से कम या घटिया खाना देता है, तो आप रेलवे का यह ऑफिशियल मैसेज दिखा सकते हैं. अगर इसके बाद भी वो आपकी बात नहीं मानते, तो आप रेलवे की हेल्पलाइन या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ट्रेन से सफर करने वालों को पता होनी चाहिए ये बात

अक्सर यात्री ट्रेन या स्टेशन के खाने को लेकर परेशान रहते हैं. कई बार उन्हें ओवरचार्ज किया जाता है या खाना सही नहीं मिलता. रेलवे ने यह जानकारी इसीलिए साझा की है ताकि आम लोग सही दाम पर सही खाना पा सकें और उन्हें कोई धोखा न दे.

अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो इस बार जब खाना लें, तो यह बात जरूर याद रखें. इससे ना सिर्फ आप फालतू खर्च से बचेंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर अपने हक की बात भी बेझिझक कह सकेंगे.

ये भी पढ़ें-  रेलवे का बड़ा फैसला, 1 जुलाई से बदल जाएंगे टिकट बुकिंग से जुड़े ये 5 बड़े नियम, जानें यात्रियों पर क्या होगा असर?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com