विज्ञापन

रेलवे ने बदला नियम - अब 90 दिन नहीं, सिर्फ़ 60 दिन की होगी ट्रेन में एडवांस बुकिंग

भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा को कम कर दिया है, और 1 नवंबर, 2024 के बाद सिर्फ़ 60 दिन आगे तक के लिए ही ट्रेन टिकटों की एडवान्स बुकिंग की जा सकेगी. यही नहीं, समय सीमा के 60 दिनों में यात्रा का दिन भी शामिल होगा.

रेलवे ने बदला नियम - अब 90 दिन नहीं, सिर्फ़ 60 दिन की होगी ट्रेन में एडवांस बुकिंग
अब तक भारतीय रेलवे ने 90 दिन एडवान्स में टिकट बुक कराने की सुविधा दी हुई थी...
नई दिल्ली:

बड़े शहरों में नौकरी या पढ़ाई करने के लिए घर से दूर रहने वालों को भी घर लौटने का मन करता है, और ऐसे वक्त में भारतीय रेल उनका सबसे बड़ा सहारा होता है. हमारे मुल्क में हज़ारों-लाखों लोग अपने-अपने घरों से दूर रहते हैं, और छुट्टियों में घर लौटने के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराना चाहते हैं, जिसके लिए रेलवे ने 90 दिन एडवान्स में टिकट बुक कराने की सुविधा दी हुई थी. अब टिकट बुकिंग की समय सीमा को घटाकर 60 दिन कर दिया गया है.

विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा को कम कर दिया है, और 1 नवंबर, 2024 के बाद सिर्फ़ 60 दिन आगे तक के लिए ही ट्रेन टिकटों की एडवान्स बुकिंग की जा सकेगी. यही नहीं, समय सीमा के 60 दिनों में यात्रा का दिन भी शामिल होगा.

रेलवे के मुताबिक, बदले हुए इस नियम का प्रभाव 31 अक्टूबर, 2024 तक बुक की जा चुकी टिकटों पर नहीं पड़ेगा, हालांकि, 60 दिन की ARP से परे की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी.

भारतीय रेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ दिन के समय की एक्सप्रेस ट्रेनों - जैसे ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि - के मामले में नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां अग्रिम आरक्षण के लिए कम समय सीमा वर्तमान में ही लागू है. इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए रखी गई 365 दिन की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
कहीं आपके दादाजी बैंक में लाखों रुपये तो नहीं छोड़ गए? मिनटों में लग जाएगा पता, इस तरह करें क्लेम
रेलवे ने बदला नियम - अब 90 दिन नहीं, सिर्फ़ 60 दिन की होगी ट्रेन में एडवांस बुकिंग
Active Fund और Passive Fund क्या है? आपके लिए कौन सा Mutual Fund है बेहतर, कहां लगाएं पैसा?
Next Article
Active Fund और Passive Fund क्या है? आपके लिए कौन सा Mutual Fund है बेहतर, कहां लगाएं पैसा?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com