अमीर बनना एक ऐसा सपना है जो हर किसी के मन में होता है. कौन नहीं चाहता कि वह अमीर बन जाए? कौन नहीं चाहता कि उसके पास ढेर सारा पैसा हो? रातों-रात अमीर बनना एक ऐसा ख्वाब है जिसे हर कोई देखता है, लेकिन यह एक मिथक से ज्यादा कुछ नहीं है. अमीर बनने में समय लगता है. रातों-रात अमीर नहीं बना जा सकता. अक्सर हम ये सोच नहीं पाते हैं कि हैं कि अमीर कैसे बनें? क्योंकि हमें लगता है कि अमीर बनना बहुत मुश्किल काम है.
भले अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं है. लेकिन सच्चाई यह भी है कि अमीर बनना कोई रॉकेट साइंस भी नहीं है. यह उतना ही आसान है जितना क-ख-ब सीखना है. यहां क का मतलब कमाई, ख का मतलब खर्च और ब का मतलब बचत से है.
कमाई, खर्च और बचत के बीच बनाएं सही तालमेल
अमीर बनने के लिए तीन चीजें बहुत मायने रखती हैं: कमाई, खर्च और बचत. ये तीनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और इनके बीच एक सही तालमेल होना चाहिए.
कमाई:
- पैसे कमाना: यह सबसे पहला और सबसे जरूरी कदम है. आप अपनी नौकरी, बिजनेस या किसी अन्य तरीके से पैसे कमा सकते हैं.
- कमाई बढ़ाना: हमेशा कोशिश करें कि अपनी कमाई को बढ़ाने के नए तरीके खोजें. जैसे कि नए स्किल सीखना या कोई नया बिजनेस शुरू करना. इससे आपके पास इनकम के अच्छें सोर्से बन जाएंगे.
खर्च:
- जरूरी चीजों पर ही खर्च करें: अपनी जरूरतों के अनुसार ही खर्च करें. दिखावे के लिए या दूसरों से तुलना करके बेवजह खर्च करने से बचें.
- बजट बनाएं: हर महीने एक बजट बनाएं और उसके अनुसार ही खर्च करें. इससे आपको पता चलेगा कि आपका पैसा कहां जा रहा है.
बचत के लिए पैसा अलग रखें: हर महीने अपनी कमाई का एक हिस्सा बचत के लिए अलग रखें.
बचत:
- निवेश करें: बचा हुआ पैसा निवेश करें ताकि वह बढ़ सके. आप शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड या किसी अन्य जगह निवेश कर सकते हैं.
- लंबे समय के लिए निवेश करें: निवेश करते समय लंबे समय के लिए निवेश करने का लक्ष्य रखें. इससे वेल्थ क्रिएशन आसान हो जाएगा.
- विभिन्न विकल्पों में निवेश करें: अपने पैसे को एक ही जगह पर निवेश करने के बजाय, विभिन्न विकल्पों में निवेश करें ताकि रिस्क कम हो और फाइनेंशियल प्लानिंग अच्छी हो सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं