विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2024

कितना मज़बूत है भारतीय रुपया, क्या है पाकिस्तानी रुपये की कीमत...?

आज, यानी 15 जुलाई, 2024 को फ़ॉरेक्स ट्रेडिंग बाज़ारों में चल रहे दामों के मुताबिक, एक भारतीय रुपया लगभग 3.33 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है, यानी एक पाकिस्तानी रुपये में बिकने वाली किसी वस्तु के लिए किसी भारतीय को सिर्फ़ 30 भारतीय पैसे खर्च करने होंगे.

कितना मज़बूत है भारतीय रुपया, क्या है पाकिस्तानी रुपये की कीमत...?
फ़ॉरेक्स बाज़ार के मुताबिक, सोमवार को एक भारतीय रुपया लगभग 3.33 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है...
नई दिल्ली:

आमतौर पर भारतीय रुपये (INR) की कीमत अमेरिकी डॉलर (USD) के मुकाबले आंकी जाती है, और दुनियाभर में लेनदेन के लिए आमतौर पर रुपया-डॉलर (INR vs USD) के दाम ही इस्तेमाल किए जाते हैं. भारतीय रुपया भले ही अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमज़ोर दिखाई देता है, और आज 1 अमेरिकी डॉलर को हासिल करने के लिए 83.54 भारतीय रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं, लेकिन पड़ोसी देशों की मुद्राओं की तुलना में आज भी भारतीय रुपया बेहद मज़बूत है. आइए, आज आपको बताते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान की मुद्रा (PKR) की तुलना में भारतीय रुपये की कीमत क्या है, और एक भारतीय रुपया कितने पाकिस्तानी रुपये (INR vs PKR) के बराबर है. वैसे, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले देखने पर भी पाकिस्तानी रुपये की हालत खस्ता है, और एक अमेरिकी डॉलर पाने के लिए 278.43 पाकिस्तानी रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

₹1 में आ जाएंगे 3.33 पाकिस्तानी रुपये

आज, यानी 15 जुलाई, 2024 को फ़ॉरेक्स ट्रेडिंग बाज़ारों में चल रहे दामों के मुताबिक, एक भारतीय रुपया लगभग 3.33 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है, यानी एक पाकिस्तानी रुपये में बिकने वाली किसी वस्तु के लिए किसी भारतीय को सिर्फ़ 30 भारतीय पैसे खर्च करने होंगे.

इसी तरह, अगर 100 भारतीय रुपये लेकर कोई पाकिस्तान जाता है, तो वहां उसी रकम से वह 333 पाकिस्तानी रुपये का सामान खरीद सकता है, या 100 पाकिस्तानी रुपये में बिक रही किसी वस्तु को सिर्फ़ 30 भारतीय रुपये में हासिल कर सकता है. बिल्कुल इसी तरह, 1,000 भारतीय रुपये के बदले 3,332 पाकिस्तानी रुपये हासिल किए जा सकते हैं, या 1,000 पाकिस्तानी रुपये पाने के लिए सिर्फ़ 300 भारतीय रुपये खर्च करने होंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

सिर्फ़ ₹30,000 में खरीद सकते हैं 1,00,000 पाकिस्तानी रुपये

अब अगर कुछ बड़ी रकमों की बात करें, तो 10,000 भारतीय रुपये होते हैं 33,326 पाकिस्तानी रुपये के बराबर, और 10,000 पाकिस्तानी रुपये के लिए किसी भारतीय को सिर्फ़ 3,000 भारतीय रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह, 1,00,000 भारतीय रुपये में 3,33,256 पाकिस्तानी रुपये मिल सकते हैं, या 1,00,000 पाकिस्तानी रुपये पाने के लिए सिर्फ 30,007 भारतीय मुद्रा चुकानी होंगी.

Latest and Breaking News on NDTV

₹1,00,00,000 के बदले मिल सकते हैं 3,33,25,615 पाकिस्तानी रुपये

अब कुछ और बड़ी रकमों की बात करते हैं. एक मिलियन पाकिस्तानी रुपये, यानी 10,00,000 पाकिस्तानी रुपये के बदले सिर्फ़ 3,00,069 भारतीय रुपये देने होंगे, या अगर आपके पास 10,00,000 भारतीय रुपये हैं, तो आप 33,32,561 पाकिस्तानी रुपये का सामान खरीद सकेंगे. इसी तरह, एक करोड़ भारतीय रुपये में 3,33,25,615 पाकिस्तानी रुपये हासिल किए जा सकते हैं, या दूसरे पक्ष से देखें, तो 1,00,00,000 पाकिस्तानी रुपये पाने के लिए सिर्फ़ 30,00,695 भारतीय रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com