पाकिस्तानी रुपये के मुकाबले ₹ कितना मज़बूत

Story created by Vivek Rastogi

Image Credit: NDTV.com

आमतौर पर भारतीय रुपये (INR) की कीमत अमेरिकी डॉलर (USD) के मुकाबले आंकी जाती है, और दुनियाभर में लेनदेन के लिए आमतौर पर रुपया-डॉलर (INR vs USD) के दाम ही इस्तेमाल किए जाते हैं.


Image Credit: iStock

पड़ोसी देशों की मुद्राओं की तुलना में रुपया बेहद मज़बूत है. जानें, पाकिस्तान की मुद्रा PKR की तुलना में रुपये की क्या कीमत है, और एक रुपया कितने पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.


Image Credit: iStock

फ़ॉरेक्स बाज़ार के मुताबिक एक ₹ 3.33 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है, यानी एक पाकिस्तानी रुपये में बिकने वाली किसी वस्तु के लिए किसी भारतीय को सिर्फ़ 30 भारतीय पैसे खर्च करने होंगे.

Image Credit: iStock

इसी तरह, अगर ₹100 लेकर कोई पाकिस्तान जाए, तो वहां वह 333 पाकिस्तानी रुपये का सामान खरीद सकता है, या 100 पाकिस्तानी रुपये में बिक रही किसी वस्तु को सिर्फ़ ₹30 में हासिल कर सकता है.

Image Credit: iStock

बिल्कुल इसी तरह, 1,000 भारतीय रुपये के बदले 3,332 पाकिस्तानी रुपये हासिल किए जा सकते हैं, या 1,000 पाकिस्तानी रुपये पाने के लिए सिर्फ़ 300 भारतीय रुपये खर्च करने होंगे.

Image Credit: iStock

1,00,000 भारतीय रुपये में 3,33,256 पाकिस्तानी रुपये मिल सकते हैं, या 1,00,000 पाकिस्तानी रुपये पाने के लिए सिर्फ 30,007 भारतीय मुद्रा चुकानी होंगी.

Image Credit: iStock

इसी तरह, एक करोड़ भारतीय रुपये में 3,33,25,615 पाकिस्तानी रुपये हासिल किए जा सकते हैं, या 1,00,00,000 पाकिस्तानी रुपये पाने के लिए सिर्फ़ 30,00,695 भारतीय रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Image Credit: iStock

बजट से जुड़े कठिन शब्दों के अर्थ, आसान भाषा में

इस तरह की अन्य ख़बरें

Click Here