कोरोनावायरस के संक्रमण की दूसरी लहर ने भारत में भयंकर तबाही मचाई थी. इसके बाद सरकार ने देशभर में Covid-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) का काम तेज कर दिया है. देश में अब तक 22.2 फीसदी लोगों को वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है, वहीं 5 फीसदी से ज्यादा लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं. वैक्सीन लगवाने के बाद आपको एक वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) भी मिलता है जिसकी जरूरत आपको कभी भी पड़ सकती है. इसलिए जरूरी है कि आप इसे संभालकर रखें.
सफर के दौरान या कुछ सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में हर वक्त सर्टिफिकेट ऑनलाइन एक्सेस करना थोड़ा सा मुश्किल हो सकता है, लेकिन अच्छी बात है कि आप सर्टिफिकेट डिजिटल पेमेंट ऐप Google Pay ऐप पर भी स्टोर कर सकते हैं, जिससे कि आप जरूरत पड़ने पर सर्टिफिकेट ऐप में ही एक्सेस कर सकेंगे.
Google Passes API के जरिए लोग आसानी से लॉयल्टी कार्ड्स, डिजिटल टिकट अपने गूगल पे (Google Pay) अकाउंट पर सेव कर सकते हैं. अब गूगल ने अपनी इस सर्विस को अपडेट किया है. जिसके बाद आप आसानी से Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और टेस्ट कार्ड्स ऐंड्रॉयड डिवाइस पर सेव कर सकते हैं.
इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपके जो स्मार्टफोन हो वह कम से कम Android 5.0 पर या उससे लेटेस्ट वर्जन पर रन करता हो. सरकारी एजेंसी, हेल्थ केयर प्रोवाइडर, पब्लिक हेल्थ अथॉरिटीज को गूगल पास API का इस्तेमाल करना होगा जिससे यूजर्स को वैक्सीनेशन और टेस्ट का डिजिटल सर्टिफिकेट मिल सके.
इसके बाद आप जब अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर की वेबसाइट पर डाउनलोड पर क्लिक करेंगे तो आपको 'सेव टु फोन' का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आपको सेव करने के लिए Chrome और Google Pay जैसे दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आप गूगल पे ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं. Settings > Google > Account services > Google Pay पाथ पर आप कभी भी अपना सेव किया हुआ सर्टिफिकेट एक्सेस कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं