Provident Fund Interest payment: प्रोविडेंट फंड या कहें पीएफ खाताधारकों को जल्द एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. होली आने वाली है और पीएफ से जुड़े 6.5 करोड़ खाताधारकों को सरकार की ओर से तोहफा मिलने वाला है. सरकार की ओर से पीएफ खाताधारकों को होली से पहले फरवरी के अंत तक ब्याज मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि सरकार पीएफ खाताधारकों के खाते में उनकी जमा पर ब्याज ट्रांसफर कर सकती है. माना जा रहा था कि दिसंबर माह में यह रकम खाते में आ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. फिर माना जा रहा था कि बजट से यह काम पूरा कर लिया जाएगा. लेकिन किन्हीं कारणों से यह नहीं हो पाया. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि सरकार जल्द इसे पूरा कर देगी.
यह भी पढ़ें - पीएफ (PF) खाताधारकों को पूरी तरह समझना चाहिए ईपीएस योजना (EPS) और उसके लाभ
बता दें कि पीएफ खाताधारकों का इंतजार लंबा होता जा रहा है और सरकार की ओर से अभी तक इस बारे में कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया है और न ही कोई चिंता दिखाई दे रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों में सरकार की ओर से लगातार इस प्रकार की गलती होती जा रही है. 2020-21 में पीएफ पर खुद सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि ब्याज दरें 8.5 प्रतिशत की दर से दिया जाएगा. लेकिन यह पैसा दिसंबर में खाते में डाला गया था. यानि मार्च में घोषणा होने के बावजूद दिसंबर में खाते में पैसे डाले गए थे. वहीं, 2021-22 में ब्याज की दरें सरकार की ओर से 8.10 प्रतिशत घोषित की गई थी लेकिन पैसा खाते में अभी तक नहीं डाला जा सका है.
यह भी पढ़ें - पीएफ बैलेंस (PF balance) चेक करने का ये है बेहद आसान तरीका, नया मोबाइल नंबर आपने सेव किया
सरकार ने हाल ही में बजट 2023 में घोषणा में पीएफ खाते से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है. केंद्रीय बजट 2023 में वित्त मंत्री ने कर्मचारी भविष्य निधि की निकासी के नियमों में बदलाव की घोषणा की है. अब अगर किसी कारणवश 5 साल की अवधि से पहले अपने पीएफ खाते से पैसे निकालना हो और पैन कार्ड लिंक नहीं है तो ऐसे में अब 30 फीसदी की जगह 20 फीसदी टीडीएस देना होगा. ये नए नियम 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं