
Petrol Diesel Price Update: देश भर में आज यानी 8 अप्रैल 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol And Diesel Prices) जारी कर दी गई हैं. सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से हर दिन सुबह 6 बजे देश के सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, आज राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों (Today Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol Price Today) में बढ़ोतरी की गई है. वहीं, कुछ राज्यों में इसकी कीमतें घटी हैं. जबकि कई राज्य ऐसे हैं जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं.
ऐसे में आप तेल भरवाने से पहले यह पता करना जरूरी है कि आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate Today) किस भाव पर मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं...
महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर है.
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
इन राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा (Petrol-Diesel Rates)
राज्य स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव की बात करें तो आज बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया है. यहां पेट्रोल के दाम (Petrol Price in Bihar Today) 22 पैसे बढ़कर 107.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel Price in Bihar) 21 पैसे बढ़कर 94.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. इसके अलावा छत्तीसगढ़, हिमाचल, कर्माटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, तेलंगाना, यूपी और पश्चिम बंगाल में में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं.
इसके अलावा आंध्रप्रदेश, असम, गोवा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मणिपुर, तामिलनाडु और उत्तराखंड में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं