विज्ञापन
This Article is From May 30, 2023

1 जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे महंगे, सस्ते रेट पर खरीदारी का आखिरी मौका, जानें वजह

FAME-II Subsidy Reduction: न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सरकार की मार्च 2024 से आगे सब्सिडी बढ़ाने या FAME के ​​​​तीसरे चरण को लॉन्च करने की योजना नहीं है.

1 जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे महंगे, सस्ते रेट पर खरीदारी का आखिरी मौका, जानें वजह
FAME योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं को सब्सिडी दी जाती है.
नई दिल्ली:

FAME-II Subsidy Reduction: देश में इन दिनों ई-स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooters) लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें. दरअसल, 1 जून से इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे होने वाले हैं, क्योंकि उन पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी कम हो जाएगी. अगले महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए आपकी जेब पर खर्च बढ़ने वाला है. फिलहाल आपके पास कम कीमत पर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का अंतिम मौका है. आप इस मौके का फायदा फटाफट उठा लें. अब आपको ये भी बता देते हैं कि आखिर अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric two wheelers) के दाम क्यों बढ़ रहे हैं.

सरकार की फास्टर एडॉप्शन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया या फेम योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं को सब्सिडी दी जाती है, जो अपने दूसरे चरण में है. लेकिन भारी उद्योग मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, FAME II योजना के तहत सब्सिडी (FAME-II Subsidy) को 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 kWh कर दिया गया है.इसके अलावा, इस योजना के तहत अधिकतम सब्सिडी को एक्स-फैक्ट्री मूल्य निर्धारण के 15 प्रतिशत पर सीमित कर दिया गया है, जो अब तक की पेशकश की मौजूदा 40 प्रतिशत से कम है. यह नियम 1 जून से लागू हो रहा है.

सरकार ने 1 अप्रैल, 2019 को 10,000 करोड़ रुपये की निर्धारित राशि के साथ फास्टर एडॉप्शन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया (FAME) शुरू की थी. जिसके बाद  जून 2021 में इसे दो साल के लिए बढ़ा दिया गया था.जिससे सब्सिडी योजना की प्रभावी अवधि 31 मार्च,2024  तक बढ़ गई. इस योजना के तीन साल पूरे हो चुके हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह निर्णय इस महीने की शुरुआत में सरकार के प्रतिनिधियों की 24 इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं के साथ बैठक के बाद लिया गया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की मार्च 2024 से आगे सब्सिडी बढ़ाने या FAME के ​​​​तीसरे चरण को लॉन्च करने की योजना नहीं है.

आंकड़ों के आधार पर बात करें तो मार्च में देश में 86000 इलेक्ट्रिक व्हीकल टू-व्हीलर बिके थे. जबकि अप्रैल में इसकी संख्या कम हो गई है और मई में इलेक्ट्रिक व्हीकल की अब तक की बिक्री 39000 यूनिट पर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com