एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) ने एक नई सर्विस की शुरुआत की है. अब UPI payments के लिए पे-टू-कॉन्टैक्ट (Pay to Contact) सर्विस को एयरटेल ने शुरू किया है और इसकी सर्विस से अब यूजर्स मोबाइल फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी के भी नंबर पर पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके लिए अब किसी को भी UPI ID और बैंक अकाउंट नंबर की जरूरत नहीं होगी.
कंपनी की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, Pay to Contact सर्विस से कस्टमर्स को ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे. कस्टमर्स बिना बैंक डिटेल या फिर बिना UPI ID एंटर करें ही पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं और इससे ग्राहकों का समय भी बचेगा और साथ ही कस्टमर्स BHIM UPI सेक्शन पर जाकर Pay Money - To Contacts पर क्लिक करके बहुत आसानी से पैसे भेज सकेंगे.
Airtel की Pay to Contact सर्विस इस्तेमाल करने तरीका
- Airtel Payments Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करनी होगी.
- यहां आप अपना Mobile Number एंटर करें.
- जानकारी भरने के लिए Aadhaar Card, Voter ID, Driving License या PAN Card में से किसी एक को सिलेक्ट करें.
- इनमें से कोई एक पहचान पत्र रजिस्टर करें.
- इसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा.
- ओटीपी रजिस्टर करने के बाद Airtel Account को ओपन करके आप अपने कॉन्टैक्ट्स को पैसे भेज सकेंगे.
इस साल यानी 2021 के शुरू में Airtel ने अपने कस्टमर्स के लिए Safe Pay फीचर लॉन्च किया था. एयरटेल का ये फीचर डिजिटल पेमेंट के मामले में काफी सेफ माना जाता है. इसमें कस्टमर्स को को एक्सट्रा लेयर सिक्योरिटी मिलती है. कंपनी का मानना है कि इससे बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग और पासवर्ड चोरी जैसी घटनाओं से बचा जा सकेगा.
Airtel Safe Pay फीचर यूं करें एक्टिवेट
- Airtel Safe Pay फीचर को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले Airtel Thanks App पर जाकर लॉगिन कर लें.
- यहां नीचे की तरफ Banking Section पर क्लिक करने के बाद, सेफ पे पर क्लिक करें.
- Toggle बटन पर क्लिक करने के बाद ये इनेबल्ड हो जाएगा, जिसके बाद Airtel Safe Pay एक्टिवेट हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं