बैंकों के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा! लोगों ने 2000 के नोटों को बदलवाने के लिए निकाली ये जुगाड़

2000 Rupee Note Exchange: 2,000 रुपये के नोटों के चलन से बाहर होने के बाद ज्वेलरी मार्केट के कारोबारियों का कहना है कि नोट खपाने के लिए सोने के आभूषणों की खरीदारी और उनका भाव पता करने वालों की ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है.

बैंकों के चक्कर लगाने से मिलेगा छुटकारा! लोगों ने 2000 के नोटों को बदलवाने के लिए निकाली ये जुगाड़

RS 2000 Note Exchange: कई ऐसे लोग हैं जो 2000 रुपये के नोट को बदलवाने के लिए पेट्रोल पंप का सहारा ले रहे है.

नई दिल्ली:

2000 Rupee Note Exchange: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही अगर आम लोगों के पास 2000 के नोट जमा हैं तो उन्हें बदलने या अपने बैक अकाउंट में डिपॉजिट करने के लिए 23 मई से 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी गई है. हालांकि, इसके बाद ही 2000 के नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे. RBI के अनुसार, आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर 2000 के नोटों को अन्य नोटों में आसानी से जमा या बदल सकते हैं. आप एक बार में 2000 रुपये के 10 नोट ही बदलवा सकते हैं. इसका मतलब है कि एक बार में नोट बदलवाने की लिमिट 20,000 रुपये है. वहीं, 2000 रुपये के नोट (2000 Bank Note) को बैंक अकाउंट में जमा कराने की कोई लिमिट नहीं है.

लेकिन आम लोगों ने 2000 के नोटों का इस्तेमाल करके अन्य नोटों जैसे  50, 100, 200, 500 रुपये में बदलने का कई ऐसा तरीका ढूंढ़ निकाला है, जिसमें आपको नोटों को बदलवाने के लिए बैंक जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. कोई कैश पेमेंट कर खरीदारी कर रहा है तो कोई ज्वैलरी खरीद रहा है और कोई पेट्रोल पंप पर नोट देकर उसके बदले 100 से 200 रुपये का फ्यूल लेकर नोटों को बदलवा रहा है. यहां हम आपको इन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके बारे में जानकर आपको भी नोटों को बदलवाने में थोड़ी सहूलियत मिल जाएगी.

  • आरबीआई द्वारा 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने के फैसले के बाद से कई ऐसे लोग हैं जो 2000 रुपये के नोट को बदलवाने के लिए पेट्रोल पंप का सहारा ले रहे है. ऐसा देखा जा रहा है कि लोगों को भले ही  100-200 रुपये का फ्यूल भराना हो लेकिन वह पेट्रल पंप पर जाकर 2000 रुपये का नोट दे रहे हैं. इस तरह नोट खपाने के चलते पेट्रोल पंपों पर नकद बिक्री में वृद्धि हुई है.ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पहले  2000 रुपये के नोटों के जरिये महज 10% ही कैश पेमेंट होता था, जो बढ़कर लगभग 90% हो गया है. इसके चलत डिजिटल पेमेंट में गिरावट आई है.
  • 2,000 रुपये के नोटों के चलन से बाहर होने के बाद से सोने-चांदी की खरीदारी में बढ़ोतरी देखी जी रही है. इस दौरान खासकर महिलाएं अपने पास जमा 2000 के नोट को लेकर सोना खरीदने जा रही हैं. वहीं, ज्वेलरी मार्केट के कारोबारियों का कहना है कि नोट खपाने के लिए सोने के आभूषणों की खरीदारी और उनका भाव पता करने वालों की ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है. सोने-चांदी की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच खरीदारी में लगातार तेजी आ रही है.
  • चूंकि आरबीआई ने यह साफ किया है कि आप 2000 के नोटों का इस्तेमाल लेनदेने के लिए कर सकते हैं. इसलिए अब ऑनलाइन ऑर्डर के पेमेंट के लिए भी कैश-ऑन-डिलीवरी का ऑप्शन तेजी से चुना जा रहा है. फूड, ग्रॉसरी से लेकर कपड़ों तक की शॉपिंग के बाद कैश पेमेंट में 2000 के नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
     

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com