विज्ञापन

2024 में ट्वैवलिंग से जुड़े इन 8 वायरल Video ने जीता था लोगों का दिल, क्या आपने देखे अभी तक?

साल 2024 में ट्रैवलिंग से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, लेकिन देश और दुनिया में इन 8 वीडियो ने लोगों को दिन बना दिया था.

2024 में ट्वैवलिंग से जुड़े इन 8 वायरल Video ने जीता था लोगों का दिल, क्या आपने देखे अभी तक?
2024 में ट्वैवलिंग से जुड़े इन 8 वायरल Video ने जीता लोगों का दिल

8 Viral Videos of Travel Lovers In 2024: साल 2024 के खत्म होने के दिन नजदीक आ रहे हैं. मौजूदा साल जाते-जाते अपने साथ कई यादें छोड़ता जा रहा है. 2024 में भी सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो ने लोगों को देश और दुनिया का भ्रमण कराया. ट्रैवलिंग की दुनिया से सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आए, जो लोगों के लिए एक याद बनकर रह गए. ऐसे में इससे पहले साल 2024 खत्म हो, हम आपके लिए छांट कर लाए हैं ट्रैवलिंग की दुनिया से वायरल हुए उन 8 वीडियो को जो आपके पूरे साल की याद को ताजा कर देंगे.

जब डॉग ने पहाड़ों पर टूरिस्ट को बताया रास्ता  (The stray dog showed the way)
मौजूदा साल में ट्रैवलिंग से जुड़ा एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसने सभी का दिल जीत लिया था. दरअसल, इस वीडियो में पेरूविन माउंटेन पर 15 हजार फीट ऊपर रास्ता भटक चुके एक ब्रिटिश टूरिस्ट को एक डॉग ने रास्ता दिखाया था. इस डॉग ने टूरिस्ट को उसकी मंजिल तक पहुंचाया था.


रेलवे ने की बारातियों की मदद ( Railways help marriage party)
यूट्यूब पर एक शख्स ने वीडियो शेयर किया था, जिसे फिर पूर्वी रेलवे के एक्स हैंडल पर भी शेयर किया गया था. रेलवे ने 35 बारातियों को उनकी ट्रेन छूटने से बचाने में मदद की थी. इस शख्स ने इस वीडियो में इसकी पूरी कहानी सुनाई है. दरअसल, बाराती के लेट होने की वजह से रेलवे ने भी उनका पूरा खास ख्याल रखा था. यह मामला सराईघाट एक्स्प्रेस का है.

विदेशी महिला टूरिस्ट  (Indian villager with foreign tourist)
वहीं, मध्य प्रदेश घूमने आई एक विदेशी महिला की मुलाकात जब गांव की दो महिलाओं से हुई तो यह नजारा बेहद खूबसूरत था, जिसमें गांव की दो महिलाएं विदेशी महिला टूरिस्ट के कानों की बालियों के बारे में पूछती हैं. वहीं, महिला टूरिस्ट अपने कानों की बालियों को निकाल गांव की महिलाओं को दे देती हैं, लेकिन गांव वाली महिला दिखाती है कि उसके कान के छेद खराब हो चुके हैं और अब इसका कोई फायदा नहीं है.

बर्फ से ढका हुआ उत्तर भारत (Snow in North India)
वहीं, मौजूदा साल में उत्तर भारत के वीडियो और तस्वीरों ने लोगों को बेहद खूबसूरत नजारे का दीदार कराया था, जिसमें जहां टूरिस्ट ने उत्तर भारत में पहली बर्फबारी का मजा लिया था. दरअसल, जम्मू-कश्मीर में इस ठंड की पहली बर्फबारी ने लोगों को शानदार एक्सपीरियंस दिया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गई थी. वहीं, इस दिसंबर में शिमला में भी पहली बर्फबारी का पर्यटकों ने खूब लुफ्त उठाया था.

एनिमेटेड महिला का ट्रेन अनाउंसमेंट (Animated Train Announcements)
बचपन से ही हम ट्रेन प्लेटफॉर्म पर सुनते आ रहे हैं 'यात्री कृप्या ध्यान दें'. वहीं, मौजूदा साल में कानों को सुकून देने वाले इस अनाउंसमेंट का कॉमिक वर्जन आया था, जिसमें एक महिला पूरे जोश में ट्रेन का अनाउंसमेंट करती दिख रही थी. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में इस कॉमिक महिला की मिमिक्री और अंदाज ने लोगों को खूब लोटपोट किया था.


जब पाकिस्तानी ने की हिंदुस्तानी की मदद (Pakistani helps Indian vlogger)
मौजूदा साल में एक इंडियन ट्रैवल व्लॉगर 'ऑन रोड इंडियन' को ईरान में कनेक्टिविटी की समस्या हो गई थी और वहां एक पाकिस्तानी छात्र ने इस इंडियन ट्रैवलर की मदद की थी. यह मामला ईरान के हुसैन एयरपोर्ट का है. वहीं, पाकिस्तानी छात्र के मदद से करने से इस इंडियन व्लॉगर का ईरान में पहला ही दिन यादगार हो गया था.

क्रिसमस लाइट्स ट्रैन (Christmas Train of Lights)
बता दें, क्रिसमस डे आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले दक्षिणी इंग्लैंड से क्रिसमस लाइट्स ट्रैन का खूबसूरत वीडियो वायरल हुआ था. इस ट्रैन में वाइब्रेंट लाइट्स थी, जो हॉलिडे सीजन के चलते चलाई गई थीं.  वहीं, एक स्थानीय फोटोग्राफर ने इस नजारे को अपने कैमरे में किया था, जिसमें ब्लू, पिंक, पीली, ग्रीन और ऑरेंज शेड की लाइट अंधेरे में खूब चमचमा रही थी.


बोलने वाला कूड़ेदान  ( Talking Trash Can)
आखिर में, मौजूदा साल में हॉन्ग कॉन्ग स्थित डिज्नीलैंड में 'टॉकिंग ट्रैश कैन' के वायरल वीडियो ने भी लोगों को खूब मनोरंजन किया था. इसमें एक एआई टेक्नोलॉजी से लैस बच्चें की तरह बोलने वाले कूड़ेदान ने लोगों का दिन बना दिया था. वायरल क्लिप में यह 'टॉकिंग ट्रैश कैन' कहता है, 'मैं कूड़ा खाना चाहता हूं, क्या यहां नहीं हैं, आहआहहह.. कूड़ा खत्म हो चुका है'. वहीं, लोगों ने इस टेक्नोलॉजी का जमकर लुत्फ उठाया था.
 

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com